×

मुलायम से मिलने के बाद अखिलेश से मिले शिवपाल, एक घंटे तक हुई बातचीत

By
Published on: 15 Sept 2016 6:13 PM IST
मुलायम से मिलने के बाद अखिलेश से मिले शिवपाल, एक घंटे तक हुई बातचीत
X

लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद नए प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम अखिलेश से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक शिवपाल और सीएम अखिलेश के बीच बातचीत हुई है।

इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली से लखनऊ अाने के बाद अखिलेश से न मिलकर शिवपाल से मुलाकात की थी। मुलायम ने अपने आवास पर पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को बुलाया था।

यह भी पढ़ें... VIDEO: अखिलेश का अमर पर निशाना, कहा-बाहरी रहेंगे बाहर तभी आराम से चलेगी पार्टी

इस दौरान अकेले में मुलायम और शिवपाल के बीच तकरीबन आधा घंटे तक बातचीत हुई है। इसके बाद शिवपाल घर लौट गए। उनके बीच फिलहाल क्‍या हुई यह जानकारी नहीं हो सकी है।

इससे पहले सीएम से मिलने के बाद राम गोपाल ने क्‍या कहा था

-रामगोपाल ने गुरुवार को सीएम से बातचीत के बाद कहा कि शुरू से एक आदमी पार्टी को बर्बाद करने पर आमादा है।

-एक आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने में लगा है।

-राम गोपाल ने कहा कि नेताजी की सरलता का कुछ लोग फायदा उठा लेते हैं।

-वहीं बुधवार को सीएम अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि “बाहरी लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?”

यह भी पढ़ें... सपा में सुनामी को रोकने में सफल हुए मुलायम, शिवपाल को वापस मिलेंगे विभाग

-रामगोपाल यादव ने अमरसिंह का नाम लिए बगैर ये बातें कहीं।

-उन्‍होंने कहा कि नेता जी की और सीएम साहब की बात हो जाएगी तब सब साफ़ हो जाएगा। उन्होंने मौजूदा हालात का जिक्र -किए जाने पर कहा कि अभी तक बात कुछ बिगड़ने वाली नहीं है।

-राम गोपाल से पूछा गया कि क्या ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी।

-इस सवाल पर प्रोफेसर ने कहा कि कार्यकर्ता यही मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने को इसे देखेंगे।

यह भी पढ़ें... CM के बयान पर बोले अमर- मुलायम मुझे करते हैं प्यार, बच्चे नहीं अखिलेश



Next Story