TRENDING TAGS :
BJP के लिए 'अशुभ' रही नरेश की एंट्री, उनके बयान पर पूर्व सीएम ने की ये मांग
समाजवादी पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल पर उनका बयान भारी पड़ता जा रहा है। दरअसल बीजेपी में आते ही उन्होंने कुछ ऐसा बोल डाला जो विपक्षी नेताओं को हजम नहीं हुई। उनके इस विवादित बयान को लेकर जहाँ विदेश मं
लखनऊ: समाजवादी पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल पर उनका बयान भारी पड़ता जा रहा है। दरअसल बीजेपी में आते ही उन्होंने कुछ ऐसा बोल डाला जो विपक्षी नेताओं को हजम नहीं हुई। उनके इस विवादित बयान को लेकर जहाँ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत महिला नेताओं ने नाराजगी जताई वहीँ अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने महिला आयोग से नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करने तक की मांग कर डाली।
मंगलवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाए। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।''
नरेश अग्रवाल के इस बयान से मचा हड़कंप:
- सोमवार शाम को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो उनके लिए मुसीबत बन गया।
- इशारों इशारों में उन्होंने जया बच्चन पर टिपण्णी करते हुए कहा कि डांस करने वालों की वजह से सपा में मेरा राज्यसभा का टिकट काटा गया।
- उनके इस बयान से पार्टी के लिए कुछ देर के लिए असहज स्थिति हो गई।