×

अखिलेश ने कहा-कानून व्यवस्था ठीक होगी, माया के भी समझ में आया विकास

Admin
Published on: 15 March 2016 1:43 PM IST
अखिलेश ने कहा-कानून व्यवस्था ठीक होगी, माया के भी समझ में आया विकास
X

लखनऊ: यूपी के सीएम के रूप में मंगलवार को चार साल पूरे करने के दिन अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था में सुधार का वादा किया। उन्होंने ये भी कहा कि मूर्तियां लगाने वाली सरकार को भी समाजवादी विकास समझ में आ गया है। बिजली परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम ने कानून व्यवस्था में कमी को स्वीकार किया और कहा कि इसमें और सुधार लाया जाएगा।

मायावती का नाम लिए बिना कहा कि मूर्ति की राजनीति करने वाली सरकार के नेताओं को भी अब विकास की भाषा समझ में आ गई है तभी तो ये कहना पड़ा कि अब यदि यूपी में सरकार बनेगी तो कोई मूर्ति नहीं लगाई जाएगी ।सपा सरकार ने विकास किया इसे बसपा और बीजेपी जानती है लेकिन इस मामले में बात नहीं करना चाहती। विपक्षी कहते है विकास तो ठीक है लेकिन कानून व्यवस्था खराब है। कानून व्यवस्था को अब अधिकारी मोनिटर करेंगे। अर्थव्यवस्था बदलने का फायदा सभी को मिलेगा।

सीएम ने इनका किया लोकार्पण

-सीएम अखिलेश ने बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के मुताबिक बने नए रोस्टर को बटन दबाकर किया चालू

-अलग-अलग आठ धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे मिलेगी बिजली

-संभल जिला का सतमौली गांव वो आखिरी गांव बना, जहां पहली बार पहुंची बिजली

-सीएम ने समाजवादी सुंगध का भी लोकार्पण किया।

-इसमें ताजमहल, बनारस के घाट, रूमी गेट और कन्नौज की खुशबू शामिल है।

-सीएम ने अनपरा-डी की सातवीं यूनिट और सब स्टेशनों का भी लोकार्पण किया।

तो 24 घंटे होती बिजली...

-हर गांव में बिजली पहुंचाने में काफी मेहनत लगी। ये कोई आसान काम नहीं था।

-पुरानी सरकारों ने अगर ये काम पहले किया होता तो यूपी की तस्वीर ही कुछ और होती।

-जनता ने अगर फिर आर्शीवाद दिया तो हम 24 घंटे बिजली जरूर देंगे।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, कुछ और फोटोज...

[su_slider source="media: 15227,15223,15222,15218,15220,15225,15224,15221,15219,15217" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



Admin

Admin

Next Story