TRENDING TAGS :
दादरी मामलाः HC जाएगा अखलाक का परिवार, सैंपल बदलने का लगाया आरोप
नोएडा/लखनऊः दादरी के बिसाहड़ा गांव में बीते साल पीट-पीटकर मारे गए मोहम्मद अखलाक का परिवार खुद पर दर्ज गोकशी के केस के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लगाएगा। परिवार पर बछड़े को मारने और उसका मांस खाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है।
अखलाक के परिवार के वकील असद हयात ने बताया कि गिरफ्तारी रोकने के लिए हाईकोर्ट में जल्द से जल्द अर्जी दी जाएगी। परिवार के मुताबिक वे पीड़ित हैं, लेकिन मथुरा की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद उन्हें ही अपराधी बना दिया गया है।
उलमा काउंसिल ने भी किया विरोध
-राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना अमीर रशादी मदनी ने दिया लखनऊ में बयान।
-मदनी के मुताबिक सैंपल की जांच में गड़बड़ी का है अंदेशा।
-उन्होंने कहा कि जिस मांस को जांच के लिए भेजा गया, वह अखलाक के घर से करीब 150 मीटर दूर मिला था।
-मदनी ने दावा किया कि सिर्फ 2 किलो मांस भेजा गया, लेकिन लैब के मुताबिक उसे 4 से 5 किलो मांस मिला था।
आरोपियों का क्या है दावा
अखलाक को पीटकर मारने के आरोपियों ने मथुरा लैब की रिपोर्ट के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 सितंबर 2015 को उन्होंने अखलाक और उसके बेटे दानिश को गांव में घूमने वाले बछड़े को पीटते देखा। बाद में एक ग्रामीण ने देखा कि बछड़े को अखलाक ने पकड़ा हुआ है और उसका भाई उसकी गर्दन पर चाकू चला रहा था।
फाइल फोटोः अखलाक (बाएं) और परिवार की महिलाएं (दाएं)