TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्वच्छता सर्वे: संगम नगरी ने पीएम मोदी की काशी को छोड़ा पीछे

Admin
Published on: 16 Feb 2016 5:06 AM GMT
स्वच्छता सर्वे: संगम नगरी ने पीएम मोदी की काशी को छोड़ा पीछे
X

लखनऊ: 4 से 15 जनवरी तक यूपी में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जारी किए। इसमें यूपी के सात शहरों को जगह मिली। इसमें इलाहाबाद जहां प्रदेश में नंबर एक पर रहा तो वहीं लखनऊ ने दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, 73 शहरों की ऑल इंडिया स्वच्छता रैंकिंग में इलाहाबाद 22वें तो लखनऊ 28वें नंबर पर रहा।

इसमें सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रहा, जहां पिछले काफी वक्त से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी प्रदेश की लिस्ट में जहां 5वें पायदान पर रहा तो ऑल इंडिया रैंकिंग 65वीं रही। पहली लिस्ट लीडर्स की है। इसमें 15 शहर शामिल हैं, लेकिन यूपी का कोई नहीं है। दूसरी सूची इंस्पायरिंग लीडर्स की है। इसमें 20 शहर हैं।

इन शहरों में सुधार की जरूरत

- सुधार की जरूरत (एक्सीलरेशन रिक्वायर्ड) वाले शहरों में कानपुर और आगरा को रखा गया है।

- सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले गंदे शहर यानी स्लो मूवर्स वर्ग में यूपी के तीन शहर रखे गए हैं।

- इनमें वाराणसी के साथ एनसीआर का हिस्सा गाजियाबाद और मेरठ हैं।

Admin

Admin

Next Story