×

मैनपुरी में ही क्यों भरे जा रहे टीचर्स के पद, HC ने मांगा जवाब

Rishi
Published on: 25 May 2016 12:04 AM IST
मैनपुरी में ही क्यों भरे जा रहे टीचर्स के पद, HC ने मांगा जवाब
X

इलाहाबादः हाईकोर्ट ने प्रदेश के इंटरमीडिएट स्कूलों में टीचर्स की कमी और अन्य जिलों के टीचर्स का ट्रांसफर कर सिर्फ मैनपुरी जिले में खाली पद भरे जाने को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने इंटरमीडिएट एजुकेशन डायरेक्टर को आदेश दिया है कि पता लगाएं कि कितने टीचर्स कार्यरत हैं, कितने पद खाली हैं और कितनों की जरूरत है। कोर्ट ने निदेशक को चार महीने में खाली पदों पर संविदा, पार्ट टाइम या अंशकालिक टीचर्स की नियुक्ति करने की छूट दी है।

सीएम दफ्तर से मिला था निर्देश

-एक्टिंग चीफ जस्टिस वीके शुक्ल और जस्टिस यूसी श्रीवास्तव की बेंच ने सुना मामला।

-सीएम ने जनवरी में मैनपुरी की सभा में टीचर्स के खाली पदों को भरने का भरोसा दिया था।

-13 जनवरी को टीचर्स के खाली पदों को भरने का आदेश दिया गया।

-कोर्ट ने सिर्फ एक जिले में पदों को भरने पर सरकार से जानकारी मांगी थी।

-सरकार ने बताया कि 473 पदों को भरने के लिए लोकसेवा आयोग को मांग भेजी जाएगी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story