×

NEET: HC ने कहा- एक प्रश्न के सही उत्तर देने वाले को दिए जाएं पांच अंक

aman
By aman
Published on: 10 Aug 2017 3:27 PM GMT
NEET: HC ने कहा- एक प्रश्न के सही उत्तर देने वाले को दिए जाएं पांच अंक
X
NEET: HC ने कहा- एक प्रश्न के सही उत्तर देने वाले को दिया जाए पांच अंक

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट का एक सवाल का गलत उत्तर होने के आधार पर सीबीएसई बोर्ड को सभी छात्रों को प्रश्न संख्या 172 का नए सिरे से सही अंक प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने याची को प्रश्न का चार अंक व माइनस मार्किंग का एक अंक यानि कुल पांच अंक देने तथा फीस का एक हजार रुपए वापस करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट के इस फैसले से नीट परीक्षा परिणाम की मेरिट में भारी बदलाव आ सकता है।

यह आदेश न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति अशोक कुमार की खंडपीठ ने सौमित्र गिगोडिया की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि नीट परीक्षा के 'वाई सीरीज' के प्रश्न 172 का विकल्प उत्तर बोर्ड ने गलत दिया है। उसके अनुसार सही विकल्प उत्तर 'डी' है।

ये कहा कोर्ट ने

कोर्ट ने बोर्ड के विशेषज्ञ टीम की राय ली तो पाया कि उत्तर विकल्प 'बी' व 'डी' सही है। कोर्ट ने बोर्ड के तर्क को सही माना और कहा कि तीन उत्तर विकल्प गलत है। केवल एक ही विकल्प उत्तर सही है। कोर्ट ने कहा, यह बोर्ड का दायित्व है कि वह सही उत्तर का विकल्प दे। एक गलत उत्तर से कईयों के भाग्य बदल सकता है। क्योंकि गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग है, तो सही उत्तर देने वाले का एक अंक कट जाएगा और गलत उत्तर देने वाले को चार अंक मिल जाएंगे। इससे मेरिट प्रभावित होगी। परिणाम पर असर पड़ेगा। इसलिए बोर्ड सही उत्तर विकल्प भरने वाले सभी छात्रों को अंक प्रदान करें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story