TRENDING TAGS :
VIDEO: बच्चों की मौतों से खफा युवकों ने CM योगी को दिखाया काला झंडा
लखनऊ/इलाहाबाद: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को आज (6 सितंबर) इलाहाबाद में युवकों ने काला झंडा दिखाया। बताया जाता है कि जब योगी का काफिला गुजर रहा था तभी अचानक कुछ युवक आगे आए और काला झंडा दिखाया। इन युवकों ने विरोध में नारेबाजी भी की। एकाएक हुई इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल दी। घटना से सकते में आए पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे युवकों को तत्काल पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें ...गोरखपुर: योगी को ‘गढ़’ में ही दिखाया काला झंडा, सभी प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद में अर्धकुंभ की परियोजनाओं सहित किसान ऋण माफ़ी योजना का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में यहां आए थे। कार्यक्रम के बाद जैसे ही सीएम योगी पांडाल से हेलीपैड के लिए निकले, कि दो युवकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। झंडा दिखाने वाले युवकों का कहना है कि 'गोरखपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से हो रहे बच्चों की मौत से वो नाराज हैं जिस वजह से उन्होंने सीएम को काले झंडे दिखाए।'
इससे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए 60 से अधिक मासूमों की मौत के बाद अपने 'गढ़' गोरखपुर गए सीएम योगी को सपा के यूथ विंग ने काला झंडा दिखाया था। सीएम को काला झंडा दिखाने पर सपा नेता व छात्र संघ अध्यक्ष अमन यादव सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था। इससे भी पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान भी सीएम योगी को कुछ छात्रों ने काला झंडा दिखाया था।
ये भी पढ़ें ...LU में हिंदवी स्वराज दिवस का आयोजन, स्टूडेंट्स ने CM की फ्लीट को दिखाए काले झंडे