×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकियों की यूपी के पुलिस अधिकारी ने की थी मदद, एक करोड़ में हुई थी डील

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sept 2017 12:35 AM IST
आतंकियों की यूपी के पुलिस अधिकारी ने की थी मदद, एक करोड़ में हुई थी डील
X
आतंकियों की यूपी के पुलिस अधिकारी ने की थी मदद, एक करोड़ में हुई थी डील

लखनऊ: यूपी में पिछले 6 महीनों में 420 एनकाउंटर का दम भरने वाली पुलिस एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। जरायम दुनिया के 15 मोस्टवांटेड अपराधियों को मारने बाद वाही लूट रही यूपी पुलिस के एक आईजी रैंक के अधिकारी पर पंजाब पुलिस ने वहां की नाभा जेल ब्रेककांड के अपराधी को भागने के लिए एक करोड़ रूपए की डील करने का आरोप लगाया है। आरोपी अधिकारी एनकाउंटर स्पेशलिस्टके नाम से जाने जाते है ।

भी पढ़ें...बब्बर खालसा का आतंकी बलवंत सिंह लखनऊ से गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने नाभा जेल ब्रेक के आरोपी अमनदीप और रिंपल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो यूपी सरकार को सौंपा है जिसके बाद प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने एडीजी स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है।

सूत्रों की माने तो, पंजाब पुलिस अधिकारीयों को बब्बर खालसा के दो अपराधियों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो हांथ लगने के बाद पता चला कि नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपियों और बब्बर खालसा के दो सदस्यों को बचाने के लिए यूपी के आईपीएस अधिकारी ने 1 करोड़ की डील की थी। यूपी काडर के आईजी रैंक के आईपीएस अफसर पर घूसखोरी के आरोप के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे आपरेशन की कमान अब पंजाब एटीएस को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें...बब्बर खालसा के दो और आतंकी गिरफ्तार, लखीमपुर पुलिस-ATS ने दबोचा

सूत्रों के अनुसार, हांलही में यूपी के सुल्तानपुर से पकड़ा गया पिंटू तिवारी इस पूरी डील में बिचौलिया की भूमिका निभा रहा था । आईपीएस को घूस देने के लिए इस पूरी डील को फाइनेंस करने वाले व्यक्ति ने 45 लाख रुपए भी पिंटू तक पहुंचा दिए थे।

सरकार ने दिए घूसकांड की जांच के आदेश

सूबे के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने इस मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी को दी है । वहीँ इससे पहले पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था जिसके बाद ही प्रमुख सचिव ने जांच के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें...UP: ATS को बड़ी सफलता, बब्बर खालसा का जसवंत उन्नाव से गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूपी के शाहजहांपुर से पंजाब पुलिस ने जिस नाभा बर्क कांड के आरोपी गोपी घनशामपूरा को पकड़ा था उसी की मदद से ये पूरी डील को अंजाम दिया गया था । पंजाब पुलिस ने जब रंधीप सिंह रिंपल, अमनदीप और हरजिंदर सिंह पकड़ा था तब तीनो ने पुलिस के सामने इस डील का खुलासा किया था ।

पुलिस के सामने तीनों ने बताया कि अमनदीप और हरजिंदर ने रिंपल की मुलाकात पिंटू तिवारी से करवाई थी, इसके बाद पंजाब पुलिस ने पहले रिंपल, उसके साथी गुरप्रीत और फिर यूपी से पिंटू, अमनदीप सिंह और हरजिंदर सिंह को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें...योगी राज के 6 महीने: 18वें को भी निपटा दिया, यूपी से होगा जरायम का खात्मा

क्या था जेल ब्रेक कांड

27 नवंबर 2016 को बब्बर खालसा आतंकी गुरजीत सिंह लाडा अपने छह साथियों गोपी घनश्यामपुरिया, प्रेमा सिंह, गोपी कौड़ा, पलविंदर सिंह पिंदा, प्रेमा लाहौरिया के साथ नाभा जेल से चार खतरनाक गैंगस्टरों और दो आतंकियों को हथियारों की नोक पर भगा ले गया था। जेल से भागने वाले कैदियों में गैंगस्टर हरजिंदर सिंह, विक्की गौंडर, कुलप्रीत सिंह, नीटा दियोल, गुरप्रीत सिंह सेखों और अमनदीप सिंह ढोटिया के साथ दो आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू व कश्मीरा सिंह गलवढ़ी शामिल थे।

जेल ब्रेक कांड में गठित एसआईटी ने जेल से भागने वालों और इनको जेल से भगाने वाले आरोपियों में से अब तक 26 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। जेल से फरार विक्की गौंडर और आतंकी कश्मीरा सिंह गलवढ़ी की गिरफ्तारी अभी बाकी है ।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story