×

सपा में घमासान पर अमर सिंह बोले- ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा

By
Published on: 31 Dec 2016 10:14 AM IST
सपा में घमासान पर अमर सिंह बोले- ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा
X

लंदनः समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर पहली बार अमर सिंह ने पिता पुत्र के विवाद पर बयान दिया हैं। उन्होंने लंदन से बयान जारी करते हुए सीएम अखिलेश का खुलकर विरोध किया है। अमर सिंह ने कहा है कि वो पूरी तरह मुलायम के साथ हैं।

अमर सिंह ने कहा कि आज उन्हें फ्लाइट नहीं मिली वरना वो लखनऊ में नेता जी के साथ होते। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए दोहा पढ़ा, ''आजकल तो ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा।''

ये भी पढ़ें... पिता-पुत्र के दंगल में फंसे आजम, बोेले- किसी बैठक में नहीं जाऊंगा, बीच-बचाव की करूंगा कोशिश

अमर सिंह ने कहा मैं नेता जी के साथ हूं, उनकी अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करना है। नेताजी के खिलाफ कोई भी काम करना असंवैधानिक, अनैतिक है। इसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। जो भी उनकी अवमानना करेगा उसे सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ें...यूपी सीएम अखिलेश ने बुलाई समर्थकों की बैठक, 5केडी पहुंच रहे विधायक



Next Story