TRENDING TAGS :
आजम के सवाल पर बोले अमर सिंह- मेरे कान खराब हो गए, कुछ सुनाई नहीं देता
आजमगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी अमर सिंह ने वरिष्ठ सपा नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान के बारे में सवाल पूछे जाने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि आजकल मेरे कान खराब हो गए हैं। कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।
मुलायम के दिल में मेरे लिए जगह है यह बहुत बड़ी बात
-अपने पैतृक गांव तरवां पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह के स्नेह और विश्वास की वजह से उन्हें सपा से राज्यसभा का टिकट मिला है।
-मुलायम के दिल में उनके लिए जगह है, यह बहुत बड़ी बात है।
-उन्होंने कहा कि पार्टी तो तमाम बातें बनती बिगड़ती हैं, पर दिल का नाता सर्वोच्च होता है।
यह भी पढ़ें ... आजम बोले- पत्नी को घर लाकर बच्चे पैदा करें मोदी, मैं बधाई देने आऊंगा
कान खराब हो गए हैं, इलाज करा रहा हूं
सपा से टिकट मिलने पर आजम खान की कड़ी आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर अमर सिंह ने कहा कि 'मेरे कान आजकल खराब हैं। कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। इलाज करा रहा हूं।'
यह भी पढ़ें ... अमर के खिलाफ भाई ने की बगावत, कहा-चमचों दलालों से घिरे रहना है फितरत
बता दें , कि करीब 6 साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में सपा से निकाले गए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को सपा प्रमुख ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए फिर से प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें ... अमर सिंह पर योगी का तंज, कहा- अच्छा है सपा के जहाज संग सब डूब जाएं
आजम खान ने कहा था
आजम खान ने अमर सिंह को टिकट दिए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिकायती लहजे में कहा था कि नेता जी (मुलायम सिंह) तो पार्टी के मालिक हैं और मालिक के फैसले को भला कौन चुनौती दे सकता है।