×

ट्रंप के आलोचनापूर्ण बयानों से दुखी हैं अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस

By
Published on: 28 July 2017 9:50 AM IST
ट्रंप के आलोचनापूर्ण बयानों से दुखी हैं अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस
X

वाशिंगटन: अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस का कहना है कि रूसी जांच मामले में खुद को अलग रखने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनकी आलोचना से उन्हें दुख पहुंचा है। सेशंस कहते हैं कि इसके बावजूद वह बड़ी शिद्दत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखेंगे।

सेशंस ने बताया, "देश के राष्ट्रपति एक सशक्त नेता हैं। उनकी बहुत आलोचनाएं की हैं और वह बड़ी दृढ़ता से अपना काम कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि हम सभी अपना काम करें।"

सेशंस ने फॉक्स न्यूज को बताया, "मुझे राष्ट्रपति के साथ काम करना अच्छा लगता है। यदि वह बदलाव चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं। मेरा विश्वास है कि हम बेहतर काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।"

ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप मामले की एफबीआई जांच से सेशंस द्वारा खुद को अलग रखने की वजह से मीडिया साक्षात्कारों और ट्विटर के जरिए कई बार सेशंस की आलोचना कर चुके हैं।

सेशंस ने कहा कि हम दोनों के बीच इस बारे में कोई बात नहीं हुई लेकिन हां व्हाइट हाउस में लोगों के बीच इस बारे में चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी लगता है कि उन्होंने जांच स खुद को अलग रखकर सही फैसला किया है।



Next Story