×

VIDEO: BJP ने दिखाई PM की असली डिग्री, AAP ने उठाए ये नए सवाल

Newstrack
Published on: 9 May 2016 1:37 PM IST
VIDEO: BJP ने दिखाई PM की असली डिग्री, AAP ने उठाए ये नए सवाल
X

नई दिल्‍लीः बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री को सार्वजनिक कर दिया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। आप के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता आशुतोष ने सोमवार को दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। उन्‍होंने कहा कि पीएम की बीए की डिग्री में उनका नाम 'नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी' लिखा है जबकि उनकी एमए की डिग्री में उनका नाम 'नरेंद्र दामोदर दास मोदी' लिखा है। आशुतोष ने सवाल उठाया है कि अगर पीएम ने एमए की डिग्री में अपना नाम चेंज किया है तो उसका एफीडेविड दिखाएं।

बीजेपी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में क्‍या कहा था

-बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने सोमवार को केजरीवाल पर देश की साख गिराने का आरोप लगाया था।

-उन्‍होेंने कहा था कि किसी के सार्वजनिक जीवन पर इतना बड़ा आरोप लगाने से पहले उन्‍हें जानकारी जुटानी चाहिए थी।

-शाह ने कहा कि केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

यह भ्‍ाी पढ़ें... केजरीवाल ने फिर उठाया PM मोदी की डिग्री का सवाल, DU को लिखी चिट्ठी

पीएम ने 70 के दशक में ली थी डिग्री

- वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 70 के दशक में पीएम एक्‍जाम देने दिल्‍ली आते थे।

-उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की।

-वह एबीवीपी के ऑफिस में रुककर एक्‍जाम देते थे।

-पीएम ने राजनीति शास्‍त्र से गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली।

यह भ्‍ाी पढ़ें...केजरीवाल को जवाब, गुजरात यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिवीजन MA पास हैं मोदी

केजरीवाल ने चिट्ठी में क्‍या लिखा था

-केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था, कि देश के लोगों को यह जानने का हक है कि उनके पीएम की एजुकेशन कितनी है, इसलिए उनकी डिग्री वेबसाइट पर डाली जाए।

-केजरीवाल ने चिट्ठी में सवाल उठाया था, कि कहीं PM की डिग्री फर्जी तो नहीं ? इसके न मिलने के पीछे केजरीवाल को साजिश नजर आ रही थी।

-दिल्ली के CM ने यह भी लिखा था कि DU की इसी डिग्री के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात से एमए की डिग्री हासिल की है, इसलिए मामला सीरियस है।

-केजरीवाल ने PM की डिग्री को सुरक्षित रखने के अरेंजमेंट की भी मांग की थी।

-केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयोग को चिट्ठी लिखी थी।

फर्जी डिग्रियों की पॉलिटिक्स

-डिग्री के फर्जीवाड़े की पॉलिटिक्स लंबे समय से चल रही है। PM से पहले ह्यूमन रिसोर्सेज मिनिस्टर स्मृति इरानी की डिग्री को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।

-बता दें कि दिल्ली सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद केजरीवाल के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री पर सवाल उठा था, और उन्हें गिरफ्तार होने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।

-इसके बाद से ही डिग्री पॉलिटिक्स केंद्र और दिल्ली सरकार की स्ट्रेटेजी में शामिल हो गयी है।

-अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी ने पीएम की डिग्री को लेकर हो रही पॉलिटिक्स को सुलगा दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story