×

सोनिया पर अमित शाह का तीखा हमला, कहा- देश आपके पुत्र प्रेम को जानता है

By
Published on: 10 May 2016 9:39 PM IST
सोनिया पर अमित शाह का तीखा हमला, कहा- देश आपके पुत्र प्रेम को जानता है
X

नई दिल्ली: बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने केरल में एक रैली को संबोधित करते हुए देशप्रेम पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार किया। शाह ने कहा, 'सोनिया जी देशप्रेम की दुहाई ना दें क्योंकि देश को मालूम है कि उन्हें किसके प्रति भाव है।'

देशप्रेम पर भावुक हुई थीं सोनिया

-गौरतलब है कि सोमवार को तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली में बोलते हुए सोनिया गांधी भावुक हो गई थीं।

-सोनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम उनके देश प्रेम को नहीं समझ सकते और ना ही उनके भारत प्रेम को छीन सकते हैं।

केरल में रैली के दौरान किया पलटवार

-अमित शाह ने सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी का देश प्रेम पूरा भारत जानता है।

-उन्‍होंने कहा कि नेशनल हेराल्‍ड के प्रति उनके प्रेम को पूरा देश जानता है।

सोनिया के पुत्र प्रेम पर तंज

अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने सोनिया के साथ राहुल गांधी को घेरते हुए उन्‍होंने कहा, 'आपके पुत्र प्रेम को भी ये देश जानता है, अब देश प्रेम की दुहाई देना बंद कर दें।'



Next Story