×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस का अमित शाह पर हमला, कहा- खुले में शौच मुक्त भोपाल की खुली पोल

By
Published on: 21 Aug 2017 9:12 AM IST
कांग्रेस का अमित शाह पर हमला, कहा- खुले में शौच मुक्त भोपाल की खुली पोल
X
कांग्रेस का अमित शाह पर हमला, कहा- खुले में शौच मुक्त भोपाल की खुली पोल

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश की राजधानी के करीबी गांव सेवनियां गौड़ में जिस आदिवासी कमल सिंह के घर रविवार को भोजन किया, उसके घर में शौचालय न होने का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार और शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे भोपाल के 'खुले में शौच मुक्त' होने के दावे की पोल खुल गई है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश को लेकर भाजपा अध्यक्ष शाह द्वारा किए गए दावों की कलई उन्हीं के सामने खुल गई। अपनी पार्टी की सरकार को 100 नंबर देने वाले शाह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जवाब मांगना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग के एक कार्यक्रम में शाह ने अन्य योजनाओं के साथ यह दावा किया था कि स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश में 143 शहर 17 हजार 616 गांव और 11 जिले शौच से मुक्त घोषित हुए, जिसमें भोपाल जिला भी शामिल है। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि भोपाल के पास के गांव में आदिवासी कमल सिंह उईके घर में शौचालय नहीं है, जहां शाह अन्य नेताओं के साथ भोजन करने गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि कमल ने छह माह से आवेदन दे रखा था, लेकिन अभी तक उसे शौचालय बनाने के लिए योजना का लाभ नहीं मिला। इस मिशन के तहत प्रदेश को 427 करोड़ रुपए मिले हैं। जब राजधानी भोपाल में यह हाल है, तो प्रदेश के गांव और अन्य शहरों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में केंद्र की अन्य योजनाओं का भी यही हाल है, यही कारण है कि आज प्रदेश के हालात बदतर हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



\

Next Story