×

संगम नगरी में बाल-बाल बचे राहुल-अखिलेश, रोड शो के बाद रैली के लिए तैयार किया गया मंच गिरा

यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 21 फरवरी को इलाहाबाद में सयुंक्त रोड शो किया और वोट करने की अपील की।

Rishi
Published on: 21 Feb 2017 1:30 PM IST
संगम नगरी में बाल-बाल बचे राहुल-अखिलेश, रोड शो के बाद रैली के लिए तैयार किया गया मंच गिरा
X

इलाहाबाद: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (21 फरवरी) को संगम नगरी इलाहाबाद में संयुक्त मेगा रोड शो किया। इस दौरान सपा-कांग्रेस समर्थकों का संगम नगरी की सड़कों पर भारी जमावड़ा देखने को मिला। रोड शो के बाद दोनों नेता जनता को संबोधित करने के लिए मंच साझा करने वाले थे, लेकिन उससे पहले मंच गिर गया। राहत की बात यह रही कि जिस वक्त मंच गिरा, उस वक्त अखिलेश और राहुल वहां मौजूद नहीं थे। मंच गिरने की वजह हद से ज्यादा भीड़ को बताया जा रहा है।

मंगलवार को यूपी में चौथे दौर के चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। प्रचार के आखिरी दिन इलाहाबाद में पार्टियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन दिखाया। सपा-कांग्रेस का रोड शो 'यूपी को यह साथ पसंद है' के स्लोगन के साथ चला। रोड शो को लेकर डीएम ने सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया था। राहुल-अखिलेश के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी रोड शो किया। दोनों ही रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ी।

बता दें कि यूपी में चौथे चरण में इलाहाबाद समेत 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। चौथे चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दें, कि यूपी के इलाहाबाद जिले में सबसे ज्यादा (12) विधानसभा की सीटे हैं।

यह भी पढ़ें... अमित शाह का रोड जारी, कहा- BJP सरकार बनने पर UP में गुंडे-माफियाओं की खैर नहीं

क्या से कहां तक हुआ राहुल-अखिलेश का रोड शो ?

अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रोड शो का आगाज आनंद भवन से हुआ।

यह रोड शो सिविल लाइंस से होता हुआ गोल पार्क तक पहुंचा।

इससे पहले राहुल गांधी रायबरेली में तो अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में रेैली को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें...अमित शाह ने राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, कहा- एक शहजादे से मां परेशान है तो दुसरे से बाप

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

LIVE: संगम नगरी में राहुल-अखिलेश का मेगा रोड शो, समर्थकों का भारी जमावड़ा



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story