TRENDING TAGS :
बलिया में बोले अमित शाह- पाक गोली चलाता है तो उसे भारत के गोले से जवाब दिया जाता है
बलिया: भारतीय जतना पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार (27 फरवरी) को यहां एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वो समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, 'यूपी में अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है।'
अमित शाह ने आगे कहा, 'यूपी की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। वो गुजरात से काशी आकर चुनाव लड़े। यहां के लोगों ने उनपर भरोसा जताया और देश की कमान उन्हें सौंपी।'
एक से मां तो दूसरे से पिता परेशान
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा, प्रदेश में दो युवा घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन एक तरफ राहुल से खुद उनकी मां सोनिया और अखिलेश से उनके पिता मुलायम परेशान हैं, और अब इन दोनों से यूपी की जनता परेशान है।
पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, 'पाक से गोली आती है तो हमारी ओर से गोला जाता है। दुश्मन को हमारे सैनिक मुंहतोड़ जवाब देते हैं। हम उनसे निपटने के लिए हर रूप में तैयार हैं।'
प्रदेश में खोलेंगे मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज
शाह बोले, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो सभी कत्लखाने बंद होंगे। उन्होंने कहा, हम खून की नहीं दूध की नदियां बहाएंगे। कहा, बीजेपी यूपी में 25 मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेगी।
आज़म खान की भैंस मिलती है...लेकिन
बीजेपी नेता ने कहा, कि 'प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही किसानों के ऋण पर ब्याज नहीं लिया जाएगा।' यूपी में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, यहां आज़म खान की भैंस मिलती है लेकिन किसान का बैल नहीं मिलता।'