×

शाह बोले- BJP ने पूरे किए वादे, कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ा कदम

By
Published on: 19 May 2016 6:52 PM IST
शाह बोले- BJP ने पूरे किए वादे, कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ा कदम
X

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सकारात्मक राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक सफलता मिली है। राजनीति को विकास के रास्ते पर ले जाने का जो हमारा वादा था, वो पूरा किया है।

पार्लियामेंट में राजनीति कर हर काम में अड़ंगा लगाने वाली कांग्रेस को देश की जनता ने रास्ता दिखा दिया है। ममता बनर्जी और जयललिता को जीत की बधाई देने के बाद अमित शाह ने कहा कि जीत में हर साथी का योगदान है, लेकिन बीजेपी को अपने बूते पर बहुमत मिला है।

अमित शाह ने कहा

-अमित शाह ने कहा कि असम की जीत काफी महत्वपूर्ण है, और उसके काफी अहम मायने हैं।

-उन्होंने कहा कि चाहे तमिलनाडु, केरल, पुदुच्चेरी हो या बंगाल, हर जगह बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

-यह बीजेपी के लिए बड़ी कामयाबी है।

-शाह ने यूपी उपचुनाव में दोनों सीटें समाजवादी पार्टी से हारने के बावजूद पार्टी प्रत्याशियों के वोट प्रतिशत के बढ़ने पर काफी संतोष व्यक्त किया।

-उन्होंने कहा कि यह भी बीजेपी के लिए कामयाबी है।

-पुदुच्चेरी के अलावा प्रत्येक राज्य में कांग्रेस की हार को लेकर टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये नतीजे कांग्रेस-मुक्त भारत के नारे की ओर दो कदम और बढ़ना है।



Next Story