TRENDING TAGS :
संकट मोचन संगीत समारोह में शामिल होंगे BIG B, इन्हें भी मिला न्योता
वाराणसी: हर साल की तरह इस बार भी बाबा भोले की नगरी में हनुमान जयंती के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में 93वें संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल होंगे। मंदिर के महंत बीएचयू आईआईटी के प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई थी। मंदिर प्रशासन ने उनको कार्यक्रम का शेड्यूल भेज दिया गया है। अमिताभ बच्चन छह दिवसीय कार्यक्रम में किसी भी दिन आ सकते हैं। इसके अलावा महंत प्रो.मिश्र ने पीएम मोदी को भी आमंत्रण भेजा है। उनके आने की भी संभावना है।
कर सकते हैं विशेष पूजा
-इन दिनों अमिताभ बच्चन का नाम कई मामलों में सामने आ रहा है।
-सूत्रों की माने तो अमिताभ बच्चन संकट मोचन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही बाबा विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकने जाएंगे।
-ताकि वे संकट से उबर सकें।
ये भी पढ़ें...आराध्या को BHU में पढ़ाना चाहते हैं अभिषेक, कहा- पापा जैसा कोई नहीं
देश विदेश से आएंगे कलाकार
-महंत प्रो.मिश्र ने बताया कि सौ वर्ष के करीब पहुंच रहे इस महोत्सव की ख्याति अब पूरे विश्व में फैल चुकी है।
-यही वजह है कि इस कार्यक्रम में दुनिया भर के कलाकार अपनी इच्छा से शामिल होना चाहते हैं।
-उन्होंने बताया कि छह दिवसीय संगीत महोत्सव में पूरी दुनिया से कलाकार आ रहे हैं।
19 पद्म अवार्डी होंगे शामिल
प्रो.मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 19 पद्म अवार्ड से सम्मानित कलाकार शामिल होने आ रहे हैं। इसमें पं.जसराज जी, पं.हरि प्रसाद चौरसिया, डाॅ.श्रीमती सोनल मानसिंह, लंदन से उस्ताद आशीष खां, पं. राजन साजन मिश्र, दक्षिण भारत के टीएन शेषगोपालन, पं.एल. सुब्रमणियम, श्रीमती कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, भजन सपोरी, पं.अनूप जलोटा, डा.येल्ला वेंकेटेश्वर राव सहित प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें...9 साल बाद बाबा के दर पर पहुंचे जूनियर बच्चन, विधि-विधान से किया पूजन
ये है कार्यक्रम
-22 सें 25 अप्रैल तक मानस सर्वभौम सम्मेलन व 26 अप्रैल से 1 मई तक संकटमोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
-मंदिर प्रांगण में ही हनुमान यात्रा पर एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।