×

पनामा पेपर्स लीक: बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-इन कंपनियों को नहीं जानता

Admin
Published on: 5 April 2016 7:18 PM IST
पनामा पेपर्स लीक: बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-इन कंपनियों को नहीं जानता
X

नई दिल्ली: पनामा पेपर्स लीक मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। इसके जरिए दुनिया के टैक्स हैवन देशों में काला धन ले जाने की खबरें सुर्खियों में हैं। इस मामले में बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी आया था। मंगलवार को उन्होंने इस पूरे मामले में लोगों के सामने अपना पक्ष रखा है।

क्या कहा बिग बी ने ?

-अमिताभ बच्चन ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा, 'इंडियन एक्सप्रेस ने जिन कंपनियों का नाम लिया है उनमें मैं किसी एक को भी नहीं जानता।

-'सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड', 'लेडी शिपिंग लिमिटेड', 'ट्रेजर शिपिंग लिमिटेड' और 'ट्रैंप शिपिंग लिमिटेड'।

-मैं इनमें से किसी भी कंपनी का डायरेक्टर नहीं रहा।

मेरे नाम का हो रहा गलत इस्तेमाल

-बिग बी ने कहा, हो सकता है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया हो।

-मैंने अब तक अपने सारे टैक्स चुकाए हैं।

-विदेश में खर्च किए गए पैसे पर भी टैक्स भरे हैं।

-मैंने जो भी पैसा विदेश भेजा है वह कानून के तहत है।

-जिसमें एलआरएस के जरिए भेजा गया पैसा भी शामिल है।

कोई गैर कानूनी काम नहीं किया

-अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट भी मेरी ओर किसी तरह की गैर कानूनी गतिविधि की ओर इशारा नहीं करती है।'



Admin

Admin

Next Story