TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे बिग बी, इंडिया गेट पर होगा प्रोग्राम

By
Published on: 24 May 2016 5:27 PM IST
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे बिग बी, इंडिया गेट पर होगा प्रोग्राम
X

नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। बताया जा है कि 28 मई को राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर एक भव्य कार्यक्रम मनाया जाएगा। यह पूरा कार्यक्रम पांच घटे तक चलेगा। शाम पांच बजे से रात दस बजे तक यह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे महानायक अमिताभ बच्चन।

कई फ़िल्मी हस्ती करेंगे शिरकत

-पीएम मोदी ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के साथ लंबी बैठक के बाद इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी।

-इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे मेगा स्टार अमिताभ बच्चन।

-वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

-अमिताभ के अलावा अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी आदि कलाकार भी इसमें शामिल होंगे।

-स्वच्छ भारत अभियान के लिए अभिनेत्री विद्या बालन से बात हो रही है।

थीम सॉन्ग से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

-इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया गेट पर होगा।

-इसके वहां एक विशाल मंच बनाया जाएगा।

-सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरकार के थीम सॉन्ग 'बढ़ रहा है मेरा देश' से होगा।

-इसके अलावा अलग-अलग मंत्रालयों की योजनाओं पर लाभ पाने वालों के इंटरव्यू और शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी।

6 अन्य शहरों में भी होगा कार्यक्रम

-यह कार्यक्रम सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि देश के अन्य छह बड़े शहरों में भी होगा।

-ऐसे कार्यक्रम दिल्ली के साथ शिलांग, मुंबई, विजयवाड़ा, जयपुर, करनाल, अहमदाबाद में भी होंगे।

-हर जगह केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

-दूरदर्शन पर लगातार पांच घंटे तक इसका प्रसारण किया जाएगा।

-कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन, संगीतमय कार्यक्रम, लेजर शो, शॉर्ट फिल्म और लाभार्थियों के अनुभव भी दिखाए जाएंगे।



\

Next Story