×

RSS का AMU प्रशासन पर निशाना, कहा- आरक्षण न देकर कर रहे अपराध

Rishi
Published on: 19 Jun 2016 12:44 AM IST
RSS का AMU प्रशासन पर निशाना, कहा- आरक्षण न देकर कर रहे अपराध
X

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रशासन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि ये अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। एक सेमीनार में आरएसएस के सह कार्यवाह कृष्णगोपाल ने कहा है कि ऐसे में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण का लाभ न देकर एएमयू का प्रशासन घोर अपराध कर रहा है।

क्या कहा आरएसएस ने?

-संघ के सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी 1968 में कहा था कि एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है।

-यूपीए सरकार ने इसे अल्पसंख्यक संस्थान मानने संबंधी अपील सुप्रीम कोर्ट में की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अपील वापस लेने का फैसला किया है।

-मौलाना अबुल कलाम आजाद, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा ने भी एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान नहीं माना था।

-काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसा ही एएमयू एक्ट बना, लेकिन यहां का प्रशासन इसे अल्पसंख्यक संस्थान बताता है।

बीजेपी सांसद ने क्या कहा?

-लालगंज से बीजेपी सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि वह ये मुद्दा संसद में उठाएंगी।

-सांसद ने कहा कि लोग ये मानते हैं कि एएमयू सिर्फ मुसलमानों के लिए बना है।

-कृष्णगोपाल ने कहा कि एएमयू की ओर से आरक्षण न देना भेदभाव और बड़ा अपराध है।

-उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये अल्पसंख्यक संस्थान होता तो यूनिवर्सिटी की जगह मदरसा होता।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story