TRENDING TAGS :
लखनऊ में अन्ना ने भरी हुंकार- मोदी सरकार आने पर देश में बढ़ा भ्रष्टाचार
लखनऊ: समाजसेवी अन्ना हजारे सोमवार (26 फरवरी) को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। यहां सदरौना गांव के कांशीराम कॉलोनी में अन्ना हजारे ने एक जनसभा को संबोधित किया। अन्ना का यह दौरा भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन को धार देने के मकसद से है।
दरअसल, आगामी 23 मार्च को सशक्त लोकपाल व लोकायुक्तों की नियुक्ति के साथ चुनावी सुधारों की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे एक बार फिर सत्याग्रह करेंगे। इसी के मद्देनजर वह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हैं। अन्ना हजारे ने कहा, कि 'जबसे मोदी सरकार आई है देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। दिल्ली में 23 मार्च से आंदोलन होगा इसलिए आप सबको उसमें शामिल होने का न्योता देने आया हूं।
मैं युवाओं को शादी करने से नहीं रोकूंगा
सदरौना गांव में अपने संबोधन में अन्ना हजारे ने कहा, कि युवाओं को संदेश देने आया हूं कि वह इस जनांदोलन में जुड़ें। उन्होंने कहा, मैं उन्हें शादी करने से नहीं रोकूंगा। लेकिन आप परिवार के साथ देश के लिए अपने कर्तव्य को भी याद रखें।
इस दौरान उन्होंने युवाओं को पांच बातें ध्यान रखने को कहा:
-चरित्र को संभालें नवयुवक
-आचार विचार शुद्ध रखिए
-जीवन में दाग मत लगने दो
-जीवन में त्याग करने की शक्ति रखना
-अपमान पीने की भी शक्ति रखें नवयुवक।
यहां तो 15 रुपए भी नहीं मिले
अन्ना हजारे ने मौजूदा सरकार को आश्वासन देने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा, 'किसानों की आय दोगुना करना, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के आश्वासन झूठे निकले। इस सरकार के साढ़े तीन साल बीत चुके हैं, कहां गए 15 लाख रुपए? यहां तो 15 रुपए भी नहीं मिले।' हजारे ने कहा, इस बार का आंदोलन आर-पार का होगा। यह सरकार समाज की तरफ ध्यान नहीं दे रही। किसी भी कानून को बिना चर्चा के बनाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। सरकार ने इतनी घोषणाएं कर दी लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं।
राजनीति में नहीं जाने का दिलाएंगे संकल्प
अन्ना हजारे ने कहा, '100 रुपए के स्टाम्प पर पर अपने आंदोलन से लोगों को जोड़ूंगा। इस स्टाम्प पर यह लिखा होगा कि वो तभी इस आंदोलन से जुड़ेंगे जब वो ये लिखकर देंगे कि राजनीति में नहीं जाएंगे। अगर कोई इसके खिलाफ गया तो मैं वह स्टाम्प कोर्ट में दे दूंगा।'