×

मायावती के पोस्टर पर मचा बवाल, हाथ में ईरानी का सिर तो पैरों तले भागवत

Admin
Published on: 25 April 2016 1:53 PM IST
मायावती के पोस्टर पर मचा बवाल, हाथ में ईरानी का सिर तो पैरों तले भागवत
X

हाथरस: सादाबाद इलाके में बाबासाहब अंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान एक पोस्टर में मायावती को काली मां के रूप में दिखाया गया। पोस्ट में मायावती स्मृति ईरानी का कटा हुआ सिर हाथ में लिए हुए हैं। वहीं, आरएसएस चीफ मोहन भागवत उनके पैरों के नीचे दबे हुए हैं। पीएम मोदी को भी पोस्टर में गलत तरीके से दिखाया गया है। पोस्टर सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ बीजेपी में हंगामा मच गया।

ये भी पढ़ें...VIDEO: केशव को बताया कृष्ण अवतार, अखिलेश-राहुल कर रहे चीरहरण

क्या है पूरा मामला ?

-कस्बा सादाबाद के गांव नगला केसरी से डॉ. भीमराव अंबेडकर की परंपरागत शोभायात्रा रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शुरू हुई थी।

-देर रात शोभायात्रा नदीपुल पर पहुंची। इस दौरान एसओ महेशचंद्र की नजर इस झांकी पर पड़ गई।

-सीओ नरेंद्र देव तुरंत मौके पर पहुंचे और पोस्टर हटवाया।

ये भी पढ़ें...होर्डिंग वॉर में कूदी कांग्रेस, दिखाया बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा



Admin

Admin

Next Story