×

VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLA'S को दी लाखों की रकम !

Admin
Published on: 8 May 2016 2:16 PM IST
VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLAS को दी लाखों की रकम !
X

नई दिल्लीः उत्तराखंड में हरीश रावत के विश्वासमत लेने के दो दिन पहले एक और स्टिंग सामने आया है। इस स्टिंग को कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत का किया बताया जा रहा है। इसमें कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट दावा कर रहे हैं कि पार्टी के 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं। ऐसे में हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं।

हरक ने अपने घर पर किया स्टिंग

-कहा जा रहा है कि बागी नेता हरक सिंह रावत ने घर पर स्टिंग किया।

-एक न्यूज चैनल का दावा है कि बीते 10 दिन में ये स्टिंग हुआ है।

-चैनल का दावा है कि विश्वासमत के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त जारी है।

इससे पहले भी आया था एक स्टिंग

-इससे पहले भी हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था।

-स्टिंग में वह विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कहते दिख रहे थे।

-हरीश रावत ने माना भी था कि स्टिंग में वह हैं।

सीबीआई ने भेजा है समन

-पहले हुए स्टिंग की सीडी फॉरेंसिक साइंस लैब ने सही पाई थी।

-हरीश रावत को इस मामले में सीबीआई ने तलब किया है।

-सोमवार को हरीश रावत को जांच एजेंसी ने तलब किया है।

हरीश रावत ने लगाए आरोप

-हरीश रावत ने फोन टैप किए जाने का आरोप लगाया है।

-केंद्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल करने की बात भी कही है।

-राज्य के दो बड़े अफसरों पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया है।



Admin

Admin

Next Story