TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CBSE 12 वीं में लखनऊ का दबदबा, राजधानी की अंशुल ने किया टॉप

Sanjay Bhatnagar
Published on: 21 May 2016 5:34 PM IST
CBSE 12 वीं में लखनऊ का दबदबा, राजधानी की अंशुल ने किया टॉप
X

इलाहाबाद: यूपी और उत्तराखंड के सीबीएसई 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं | बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है | रीजन में लखनऊ की अंशुल भदौरिया ने टॉप किया है।

लड़कियों ने मारी बाजी

-इलाहाबाद रीजन की ऑल इंडिया सीनियर सेकंडरी सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (aissce) के परिणाम घोषित किए गए हैं।

-परीक्षा में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 83. 48 फीसदी रहा है जबकी लड़कों का प्रतिशत 73. 09 रहा |

-परीक्षा में कुल 76. 83 परीक्षार्थी कामयाब रहे है |

-बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 729 स्कूलों से कुल 98308 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।

-परीक्षा में 64647 लड़के और 33665 लड़कियां पास हुई हैं।

-ये परीक्षाएं 207 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई थीं।

-आंकड़ो के लिहाज से देखें तो पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक परीक्षार्थी सफल हुए है |

ये है इस साल के टॉपर्स की सूची ये है इस साल के टॉपर्स की सूची

लखनऊ की अंशुल टॉपर

-बोर्ड की 12 वीं परीक्षा में लखनऊ की अंशुल भदौरिया ने टॉप किया है।

-अंशुल लखनऊ के मनिपाल पब्लिक स्कूल, रायबरेली रोड की छात्रा हैं। उन्होंने 493 अंक हासिल किए।

-सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ के ही शौर्य श्रेष्ठ हैं जो आर्मी पब्लिक स्कूल, एसपी मार्ग के छात्र हैं। शौर्य को 492 नंबर मिले।

-492 नंबरों के साथ ही तीसरा स्थान कानपुर के तरुण कुमार ने प्राप्त किया है। तरुण कानपुर के पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के छात्र हैं।

-टॉप लिस्ट में लखनऊ के 6 छात्र छात्राएं शामिल

वाराणसी में मैथ्स ग्रुप में प्रतीक श्रेयांश ने 97.4 % अंक हासिल किए। ह्यूमैनिटी में पल्लवी राज ने 97.8 % तो bio में आस्था सिंह ने 96.4 अंक लेकर जिले की सूची में टॉप किया है।

-इलाहाबाद स्थित बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट घोषित करते हुए रीजनल ऑफिसर पीयूष शर्मा ने बताया कि पूरक परीक्षा 16 जुलाई को होगी ।



\
Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story