×

WI के खिलाफ एंटीगा टेस्ट आज से, 13 में से होगा प्लेइंग 11 का चुनाव

Rishi
Published on: 21 July 2016 1:22 AM IST
WI के खिलाफ एंटीगा टेस्ट आज से, 13 में से होगा प्लेइंग 11 का चुनाव
X

एंटीगाः वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया आज से पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरने वाली है। एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला होना है, लेकिन विराट कोहली और बतौर कोच पहला मैच खिलाने उतरे अनिल कुंबले के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लेइंग 11 का चुनाव ही रहेगा।

15 साल से भारत कभी भी वेस्टइंडीज से नहीं हारा है। पिछले 2 दौरों पर भारत को 1-0 से जीत मिली थी। ये आंकड़े साबित करते हैं कि वेस्टइंडीज को टेस्ट मैचों में हराना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती नहीं है। कप्तान कोहली और कोच कुंबले भी अपने विरोधी को किसी तरह से हल्का नहीं मान रहे हैं। एंटीगा टेस्ट से पहले 2 अभ्यास मैचों के दौरान टीम इंडिया ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि 17 सदस्यीय दल में से फिलहाल सिर्फ 13 खिलाड़ी ही पहले टेस्ट में चयन के लिए ठोस दावेदार हैं।

क्या शिखर की जगह लोकेश राहुल को खिलाया जाए? क्या तीनों स्पिनर को शामिल किया जाए? क्या 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज और 1 ऑलराउंडर टीम में हो? एंटीगा टेस्ट के लिए पिच में घास देखकर भारतीय टीम थोड़ी उलझन में है। वेस्टइंडीज का मौजूदा तेज आक्रमण का कुल अनुभव 31 टेस्ट में सिर्फ 56 विकेट का है। एंटीगा में करीब 43 रन के बाद 1 विकेट गिरने का औसत है। यह साबित करता है कि यहां गेंदबाजों को काफी मुश्किल होती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story