TRENDING TAGS :
WI के खिलाफ एंटीगा टेस्ट आज से, 13 में से होगा प्लेइंग 11 का चुनाव
एंटीगाः वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया आज से पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरने वाली है। एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला होना है, लेकिन विराट कोहली और बतौर कोच पहला मैच खिलाने उतरे अनिल कुंबले के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लेइंग 11 का चुनाव ही रहेगा।
15 साल से भारत कभी भी वेस्टइंडीज से नहीं हारा है। पिछले 2 दौरों पर भारत को 1-0 से जीत मिली थी। ये आंकड़े साबित करते हैं कि वेस्टइंडीज को टेस्ट मैचों में हराना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती नहीं है। कप्तान कोहली और कोच कुंबले भी अपने विरोधी को किसी तरह से हल्का नहीं मान रहे हैं। एंटीगा टेस्ट से पहले 2 अभ्यास मैचों के दौरान टीम इंडिया ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि 17 सदस्यीय दल में से फिलहाल सिर्फ 13 खिलाड़ी ही पहले टेस्ट में चयन के लिए ठोस दावेदार हैं।
क्या शिखर की जगह लोकेश राहुल को खिलाया जाए? क्या तीनों स्पिनर को शामिल किया जाए? क्या 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज और 1 ऑलराउंडर टीम में हो? एंटीगा टेस्ट के लिए पिच में घास देखकर भारतीय टीम थोड़ी उलझन में है। वेस्टइंडीज का मौजूदा तेज आक्रमण का कुल अनुभव 31 टेस्ट में सिर्फ 56 विकेट का है। एंटीगा में करीब 43 रन के बाद 1 विकेट गिरने का औसत है। यह साबित करता है कि यहां गेंदबाजों को काफी मुश्किल होती है।