×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अनुष्का शर्मा के पिता ने पड़ोसियों को दिया विराट से शादी का निमंत्रण

aman
By aman
Published on: 8 Dec 2017 12:33 PM IST
अनुष्का शर्मा के पिता ने पड़ोसियों को दिया विराट से शादी का निमंत्रण
X
अनुष्का के पिता ने पड़ोसियों को दिया विराट से शादी का निमंत्रण

मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के विवाह की खबरों की पुष्टि हो गई है। खबर तो ये भी है, कि अनुष्का के कुछ पड़ोसियों ने उन्हें शादी का निमंत्रण मिलने की बात स्वीकारी है।

मुंबई से छपने वाली अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' की खबर की मानें तो अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा ने खुद फोन कर पड़ोसियों को निमंत्रण दिया है। बता दें, कि अनुष्का मुंबई के वर्सोवा स्थित बदरीनाथ टावर में रहती हैं। अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।

ये भी पढ़ें ...खुद की शादी की खबर पर अनुष्का ने खोला मुंह, इंटरव्यू में दिया यह बयान

पड़ोसियों से जानकारी गुप्त रखने को कहा

अखबार का कहना है, कि चूंकि हर कोई इटली जाकर शादी में शरीक नहीं हो सकता, इसलिए उन्हें फोन कर इस फैसले की जानकारी दी गई। साथ ही वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए भी पड़ोसियों को आमंत्रित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मीडिया की चकाचौंध से बचने के लिए अनुष्का के पड़ोसियों से जानकारियों को गुप्त रखने का अनुरोध भी किया गया है।

पांच सितारा होटल तीन दिनों के लिए बुक

गौरतलब है, कि इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर खबरों का बाजार गरम है। जानकारी ये भी आ रही है कि जुहू के एक चर्चित पांच सितारा होटल को तीन दिनों के लिए बुक कराया गया है।

ये भी पढ़ें ...विराट व अनुष्का ने ली रेड कार्पेट पर एंट्री तो जा रुकी उन दोनों पर सबकी की निगाहें

अनुष्का परिवार के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं

अनुष्का के करीबी सूत्रों का कहना है कि शादी इटली में ही होगी। इस खबर की पुष्टि इस बात से भी होती है कि गुरुवार को अनुष्का और उनके परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा आधा छुपा रखा था, जिससे ज्यादातर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।

ये भी पढ़ें ...INTERVIEW: लखनऊ की मेयर प्रत्याशी बुलबुल का ‘अनुष्का’ कनेक्शन

विराट के कोच भी छुट्टी पर

वहीं, विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा, जो दिल्ली के अंडर-23 टीम के कोच भी हैं, उन्होंने भी छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने भी शादी का हवाला देकर ही छुट्टी मांगी। पूछे जाने पर उन्होंने कहा,'भतीजे की शादी है।'

हालांकि, newstrack.com इस प्रकार के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story