×

अनुप्रिया की मां का आरोप- अपना दल खत्म करने की शाह की साजिश

Rishi
Published on: 3 July 2016 2:40 AM IST
अनुप्रिया की मां का आरोप- अपना दल खत्म करने की शाह की साजिश
X

इलाहाबादः शनिवार को सांसद अनुप्रिया पटेल जहां वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रैली कर रही थीं। वहीं, उनकी मां कृष्णा पटेल की अगुवाई वाला गुट इलाहाबाद में स्वाभिमान रैली कर रहा था। इस रैली में कृष्णा ने आरोप लगाया कि अपना दल को खत्म करने की शाह साजिश रच रहे हैं।

अनुप्रिया नहीं, बीजेपी बनी निशाना

-कृष्णा पटेल ने स्वाभिमान रैली में बेटी अनुप्रिया के बारे में कुछ नहीं कहा।

-उन्होंने बीजेपी और सपा पर हमलावर तेवर दिखाए।

-बीजेपी को दल तोड़ने वाला और सपा को मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वाला बताया।

krishna-patel-apna-dal स्वाभिमान रैली में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करतीं कृष्णा पटेल

कृष्णा की रैली में जुटी भीड़

-कृष्णा पटेल की स्वाभिमान रैली में काफी भीड़ दिखी।

-रैली में आए कार्यकर्ता भी कृष्णा और अनुप्रिया के बीच टकराव की चर्चा करते रहे।

यह भी पढ़ें...शाह ने पूछा- UP का विकास किया तो युवा मुंबई में टैक्सी क्यों चला रहे

क्या है मामला?

-कृष्णा पटेल और अनुप्रिया दोनों ही अपने गुट को असली अपना दल बताते हैं।

-कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया को पार्टी से निकालने का ऐलान किया था।

-लखनऊ में पार्टी के दफ्तर पर कब्जे को लेकर भी दोनों गुट आमने-सामने आए थे।

-कृष्णा के साथ उनकी छोटी बेटी पल्लवी पटेल हैं, जबकि अनुप्रिया खुद को अध्यक्ष बताती हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story