×

शानदार: IAAF कांटिनेंटल कप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने अरपिंदर

Manali Rastogi
Published on: 10 Sept 2018 8:05 AM IST
शानदार: IAAF कांटिनेंटल कप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने अरपिंदर
X

ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य): एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अरपिंदर सिंह यहां जारी आईएएएफ कांटिनेंटल कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। तिहरी कूद एथलीट अरपिंदर ने 16.59 मीटर कूद लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। उन्होंने अगले तीन प्रयासों में 16.33 मीटर की दूरी तय की और कांस्य पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट: कुक अर्धशतक के करीब, इंग्लैंड को 154 रन की बढ़त

25 साल के अरपिंदर ने 16.77 मीटर की दूरी के साथ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वह चार साल में एक बार होने वाली इस प्रतियोगिता में एशिया पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। अमेरिका के मौजूदा ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन क्रिस्टियन टेलर ने 17.59 मीटर कूद लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story