×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीजेपी नेत्री के खिलाफ वांरट जारी, कहा-हिम्मत है तो करें गिरफ्तार

Admin
Published on: 12 March 2016 10:00 AM IST
बीजेपी नेत्री के खिलाफ वांरट जारी, कहा-हिम्मत है तो करें गिरफ्तार
X

आगरा: बीजेपी की नेता कुंदनिका शर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ हैं। इन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप है। पुलिस कभी भी इन्हें हिरासत में ले सकती है। इधर, प्रशासन से अनुमति लेकर 18 मार्च को बीजेपी शहर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।

क्या है आरोप?

- इनमें कुंदनिका शर्मा, विहिप के अशोक लवानिया और एबीवीपी के शशांक चौधरी शामिल है।

-बीजेपी, विहिप और एबीवीपी के इन नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

-जयपुर हाउस के पार्क में 28 फरवरी को आयोजित विहिप नेता की श्रद्धांजलि सभा में भड़काऊ भाषण दिया था।

-श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया, साध्वी प्राची सहित भाजपा के नेता मौजूद थे।

क्या कहना है पुलिस का ?

-कुंदनिका शर्मा सहित तीन नेताओं पर 1मार्च को लोहामंडी थाना में मामला दर्ज किया गया था ।

-पुलिस का दावा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

-इधर कुंदनिका शर्मा एलान कर चुकी है कि पुलिस में हिम्मत है तो गिरफ्तार करें।

-अगर कुं​दनिका शर्मा को हिरासत में लिया तो हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर सकते हैं।

-इसे देखते हुए पुलिस सोच समझकर काम कर रही है।

विहिप नेता की हुई थी सरेआम हत्या

-गुरुवार (25 फरवरी) को विहिप नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-विहिप नेता अरुण माहौर की बाजार में सरेआम हत्या कर दी गई थी

-इस मामले में रविवार (28 फरवरी) को जयपुर हाउस में शोक सभा आयोजित की गई।

-साध्वी प्राची के शोक सभा में शामिल होने से मामला गर्मा गया, उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई।

-रिपोर्ट के अनुसार शोक सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने कहा

-कि हमें खुद को ताकतवर बनाना होगा। जंग छेड़नी होगी। नहीं तो कल दूसरा साथी भी खोना पड़ेगा।

-ये हत्यारे चले ही जाएं, इस प्रकार की ताकत हमें दिखानी होगी।

-अन्य नेताओं ने अपने भाषण में कहा कि अरुण की मौत का बदला लिया जाएगा।



\
Admin

Admin

Next Story