×

जेटली बोले- 30 सितंबर तक करें कालाधन की घोषणा, गोपनीय रखेंगे जानकारी

By
Published on: 28 Jun 2016 3:46 PM GMT
जेटली बोले- 30 सितंबर तक करें कालाधन की घोषणा, गोपनीय रखेंगे जानकारी
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालाधन रखने वालों को 30 सितंबर तक की मोहलत दी। जेटली ने कहा, जिन लोगों के पास काला धन है, वे 30 सितंबर तक हर हाल में इसकी घोषणा कर दें। अरुण जेटली ने ये भी कहा, कि 30 सितंबर तक 45 फीसदी टैक्स चुकाकर अघोष‍ित आय को वैध किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें ...उप राष्ट्रपति ने कहा- बाबरी विध्वंस नरसिम्हा राव की हिंदूवादी सोच का नतीजा

गोपनीय होगी जानकारी

-वित्त मंत्री ने आय घोषणा योजना पर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल्स के साथ बैठक की।

-'इनकम डि‍क्लरेशन स्कीम-16' कानून के तहत जो भी अपनी अघोष‍ित आय का खुलासा करेगा, उसकी सूचना किसी दूसरी अथॉरिटी से साझा नहीं की जाएगी।

-उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत की जाने वाली घोषणा पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

-इससे पहले पीएम मोदी भी 'मन की बात' में लोगों से 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें ...IIT कानपुर: विश्वनाथन आनंद को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से नवाजा

बैठक में वित्त राज्य मंत्री भी रहे थे

-जेटली ने मंगलवार को इंडस्ट्री, बैंकर्स के संगठनों, सीआईआई, टैक्स विभाग के अध‍िकारियों के साथ कालेधन की घोषणा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की।

-इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अध‍िया भी मौजूद थे।

-यह अपनी तरह की पहली बैठक थी, जिसमें वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री के लोगों को भरोसा दिलाया कि कालेधन को लेकर जो कोई भी घोषणा करेगी, उसकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी।

Next Story