×

VIDEO VIRAL: केजरीवाल ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर

By
Published on: 16 May 2016 5:55 PM IST
VIDEO VIRAL: केजरीवाल ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर
X

नई दिल्ली: चुनाव में लोगों को रिझाने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया तरीका इस्तेमाल किया है। केजरीवाल ने एक गाना गाया है। गाने की क्लिपिंग को आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

-साथ ही इसे यू-ट्यूब, व्हाट्स ऐप और ट्विटर पर शेयर किया गया है।

-केजरीवाल के गाने का यह वीडियो अब वायरल हो।

-20 घंटे में यह करीब 800 बार शेयर हुआ है।

30 सेकेंड का वीडियो

-वीडियो में केजरीवाल 'दूर गगन की छांव में' फिल्म का गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

-इस गाने को तब किशोर कुमार ने गाया था।

-30 सेकेंड के वीडियो में गाने का सिर्फ एक अंतरा है।

-वीडियो में केजरीवाल का ट्विस्ट यह है कि उन्होंने इस गाने के बोल बदल लिए हैं।

-नए बोल हैं 'एक ऐसे गगन के तले,जहां चोर भी ना हों, भ्रष्ट भी ना हों, बस आप का राज चले'।

विपक्षियों पर साधा निशाना

-गाने के बोल से साफ झलता है कि उनका मकसद विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधना है।

-वीडियो के नीचे कमेंट कर लोग चुटकी भी ले रहे हैं।

पहले भी गा चुके हैं अरविंद

किसी ने लिखा है आप का राज चले से केजरीवाल का मतलब अपनी पार्टी से है, पंजाब के लोगों से नहीं। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि क्लिपिंग का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान किया जाएगा ताकि इसे सुनकर लोग आकर्षित हों। केजरीवाल को 'इंसान का इंसान से हो भाईचारा' गाना बहुत पंसद है।

इसे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त और कई सभाओं में गाया था।



Next Story