×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ओवैसी का एलान- आगरा की सभी सीटों से लड़ेंगे चुनाव, SP-BSP की उड़ेगी नींद

By
Published on: 6 Jun 2016 7:55 PM IST
ओवैसी का एलान- आगरा की सभी सीटों से लड़ेंगे चुनाव, SP-BSP की उड़ेगी नींद
X

आगरा: यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने आगरा की सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ-साथ बूथ कमेटियां तैयार करने के निर्देश यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को दिए हैं।

इसके साथ ही दलित मुस्लिम गठजोड़ मजबूत करने की ओर ध्यान देने के निर्देश भी सभी जिलाध्यक्षों को मिले हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से एमपी असदुद्दीन ओवैसी के इस कदम से मुस्लिम वोटों के नुकसान की आशंका से सपा-बसपा की नींद उड़ना स्वाभाविक है।

दलितों और मुस्लिमों तक बढ़ाई जाए पहुंच

-आगरा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश ने बताया कि हमारा एजेंट बूथ स्‍तर पर पार्टी को मजबूत करना है।

-पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमें दो बारे में निर्देश दिए हैं।

-पहला बूथ लेवल पर कमेटी बनाकर पार्टी को मजबूत किया जाए।

-दूसरा दलितों और मुसलमानों तक पार्टी की पहुंच बढ़ाई जाए।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: ओवैसी ने कहा- SP-BJP से अगली लड़ाई, जय मीम-जय भीम होगा नारा

कैसी होगी बूथ कमेटी

-जिलाध्यक्ष इदरीश ने बताया कि जिले के लगभग 1,800 बूथों पर बूथ कमेटियां गठित करने की तैयारी शुरू हो गई है।

-इस कमेटी में बूथ अध्यक्ष के साथ दस सदस्य और 3 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

-इन बूथ कमेटियों में युवाओं को तरजीह देने के निर्देश भी प्राप्त हुए हैं।

जिले की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

-जिलाध्यक्ष इदरीश ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष की तरफ से जिले की 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी गई है।

-इनके लिए जल्द प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

-कुछ लोगो ने अभी से आवेदन कर दिया है।

-उनको भी ध्यान में रखकर स्क्रीनिंग कमेटी जिताऊ प्रत्याशी का चुनाव करेगी।

उड़ जाएगी सपा-बसपा की नींद

-जिले की सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने की सूचना से सपा-बसपा की नींद उड़ना स्वाभाविक है।

-इन दोनों पार्टियों को जिले की सीटों पर जीतने के लिए मुस्लिम वोटों की दरकार है।

-ऐसे में ओवैसी की पार्टी मुस्लिम वोटों में बड़ी सेंध लगाकर इन दोनों पार्टियों को बड़ा नुक्सान पहुंचा सकती है।



\

Next Story