×

क्या 1 नवंबर को आशीष नेहरा कह देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय?

aman
By aman
Published on: 11 Oct 2017 12:33 PM GMT
क्या 1 नवंबर को आशीष नेहरा कह देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय?
X
क्या 1 नवंबर को आशीष नेहरा कह देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टी- 20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर दी है।

बता दें, कि यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं, कि ये आशीष नेहरा का 'फेयरवेल मैच' होगा। अगर ये सच है तो संभव है कि आशीष नेहरा अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अपने घरेलू मैदान में खेलेंगे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए इस 38 वर्षीय खिलाडी के चयन पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल खड़े किए थे।



आशीष नेहरा का करियर:

-मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में साल 1999 में आशीष नेहरा ने भारत की ओर से डेब्यू मैच खेला था।

-नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले।

-उन्होंने टेस्ट मैचों में 44, वनडे में 157 और टी-20 में 34 विकेट लिए।

-नेहरा को 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 23 रन देकर छह विकेट लेने के लिए याद किया जाता है।

-उस मैच में वो बीमार होने के बावजूद खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story