×

एशियाई खेल (मुक्केबाजी): अमित ने पुरुषों की 49 किग्रा में जीता गोल्ड

Manali Rastogi
Published on: 1 Sept 2018 1:54 PM IST
एशियाई खेल (मुक्केबाजी): अमित ने पुरुषों की 49 किग्रा में जीता गोल्ड
X

जकार्ता: भारत के मुक्केबाज अमित पंघल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी।

अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए। दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story