×

असम में BJP के अच्छे दिन, कांग्रेस के और बुरे, दीदी-अम्मा रिटर्न्स

Rishi
Published on: 19 May 2016 12:52 AM IST
असम में BJP के अच्छे दिन, कांग्रेस के और बुरे, दीदी-अम्मा रिटर्न्स
X

नई दिल्लीः पांच राज्यों असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है। असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी को फिर पूर्ण बहुमत मिला है। असम के अलावा केरल भी कांग्रेस के हाथ से फिसल चुका है। बंगाल में हार का सामना करने वाली लेफ्ट को केरल में राहत मिली है। तमिलनाडु में इतिहास रचते हुए जयललिता ने सत्ता में वापसी की। तीन दशक बाद वहां कोई सरकार दोबारा चुनी गई है। कांग्रेस की नाक सिर्फ पुदुचेरी में बची है।

असम में बीजेपी की जीत से नॉर्थ-ईस्ट में पहली बार कमल खिला है। बंगाल में भी बीजेपी ने मौजूदगी दर्ज कराई है। टीएमसी और बीजेपी के सभी ऑफिसों में दिन भर जश्न मना। जयललिता के घर के बाहर भी कार्यकर्ता डांस करते रहे। वहीं, कांग्रेस के दफ्तरों पर सन्नाटा रहा।

PM मोदी ने सर्वानंद सोनोवाल, ममता बनर्जी और जयललिता को बधाई दी है। राहुल गांधी ने हार स्वीकार की है।

ममता बनर्जी 27 मई को शपथ लेंगी।

उप चुनाव के नतीजे

यूपी में मुरादाबाद के बिलारी सीट और गाजीपुर के जंगीपुरा में सपा को जीत मिली है। बिलारी में बीजेपी जीतती हुई दिख रही थी लेकिन आखिर में सपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली। गुजरात में कांग्रेस की परंपरागत तलाला सीट बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली है।

यह भी पढ़ें...SPECIAL REPORT LIVE: पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों की ये बड़ी बातें

असम- कुल सीटें-126 जीत

BJP86
CONG26
AIUDF13
OTH1

यह भी पढ़ें... असम में BJP के पहले CM होंगे सोनोवाल, ऐसे शुरू हुआ था पॉलिटिकल करियर

पश्चिम बंगाल- 294 सीटें जीत

TMC211
LEFT+CONGRESS76
BJP3
OTH4

केरल- 140 सीटें जीत

CONGRESS (UDF)

47
LEFT (LDF)

91
BJP1
OTH1

यह भी पढ़ें... ममता ने कभी बेचा था दूध, जानिए दीदी से जुड़े कुछ और भी FACTS

तमिलनाडु- 232 जीत

DMK+CONGRESS98
AIADMK132
BJP+0
OTH0

पुदुचेरी-30 सीटें जीत

DMK+CONGRESS17
AIADMK4
AINRC8
OTH1

चुनाव नतीजों के मायने

-यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा।

-कांग्रेस में राहुल गांधी का विरोधी खेमा मजबूत होगा।

-लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन को करारा झटका लगने से 2019 में इनके साथ आने की संभावना कम हुई है।

-गैर बीजेपी मोर्चे में नीतीश को ममता से चुनौती मिलेगी।

-जयललिता ने तमिलनाडु में अपनी पकड़ मजबूत की है। आने वाले चुनावों में दूसरी पार्टियां मुफ्त में रेवड़ियां बांटने का वादा कर सकती हैं।

इन दलों में था मुकाबला

-असम में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था।

-पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और वामदल-कांग्रेस गठजोड़ में त्रिकोणीय जंग रहा।

-तमिलनाडु और पुदुचेरी में एआईएडीएमके और डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के बीच टक्कर।

-केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ यूडीएफ के खिलाफ एलडीएफ मैदान में थी।

क्या था एक्जिट पोल

-असम में बीजेपी को भारी बहुमत की भविष्यवाणी की गई थी।

-पश्चिम बंगाल में सीटें कम होने के बावजूद ममता की तृणमूल सरकार बनने की भविष्यवाणी।

-तमिलनाडु में करुणानिधि की डीएमके को सत्ता में आता बताया गया।

-केरल में एलडीएफ की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story