×

शानदार: मोहम्मद अनस ने हासिल किया नया मुकाम, 400 मीटर में बनाया रिकॉर्ड

Manali Rastogi
Published on: 22 July 2018 3:12 AM GMT
शानदार: मोहम्मद अनस ने हासिल किया नया मुकाम, 400 मीटर में बनाया रिकॉर्ड
X

प्राग: भारत के धावक मोहम्मद अनस ने शनिवार को सीना नोवेहो मेस्तानाद मेतुजी में 400 मीटर स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकालते हुए अपने ही पुराने रिकॉर्ड 45.31 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा। उन्होंने यह रिकॉर्ड इसी साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बनाया था जहां वह चौथे स्थान पर रहे थीं।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अनस को ट्विटर पर बधाई दी है। एएफआई ने लिखा, "मोहम्मद अनस को 400 मीटर में चेक गणराज्य में भारत का ही रिकार्ड तोड़ने पर बधाई। उन्होंने 45.24 सेकेंड का नया रिकार्ड बनाकर अपने ही पुराने 45.31 के रिकॉर्ड को तोड़ा है। कोच गेलिना बुखारिना को भी सफलता के लिए बधाई।"

अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे धावक बन गए थे। उनसे पहले मिल्खा सिंह और के.एम. बिनू ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story