×

एटीएस ने बरामद किया पिस्टल्स का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

Admin
Published on: 5 March 2016 10:03 PM IST
एटीएस ने बरामद किया पिस्टल्स का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार
X

अलीगढ़: बन्नादेवी थाना अंतर्गत स्थित सारसौल बाईपास के पास शनिवार को एटीएस ने दो लोगों के पास से भारी मात्रा में देशी और ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ-साथ गोला बारूद बरामद किया है। एटीएस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और उनके गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एटीएस एसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने दी जानकारी

-एटीएस को गुप्त सूत्रों से हथियारों के तस्करी होने की जानकारी मिली थी।

-एटीएस एसएसपी ने बताया कि अलीगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

-गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अलग-अलग बोर के 40 पिस्टल, 20 मैगजीन, 32 बोर के चार कारतूस दो मोबाइल फोन और एक टाटा सूमो गाड़ी डीएल-01 सीजे-710)बरामद की गई है।

-गिरफ्तार युवकों की पहचान कर्मवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह थाना टप्पल, अलीगढ़ और कालीचरण पुत्र इतवारी निवासी रबुपुरा, गौतमबुद्ध़ नगर के रूप में की गई है।

-दोनों आरोपियों के विरुद्ध बन्नादेवी थाने में धारा-25 आर्म्स एक्ट और 207 वोटर वेहिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।



Admin

Admin

Next Story