×

बंगाल में BJP नेता रूपा गांगुली पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

Newstrack
Published on: 22 May 2016 5:40 PM IST
बंगाल में BJP नेता रूपा गांगुली पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप
X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बीजेपी नेता रूपा गांगुली पर हमला हुआ है। रूपा गांगुली इस हमले मे घायल हुई हैं, जिसके बाद उन्हें डायमंड हार्वर इलाज के लिए ले जाया गया। आरोप है कि हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया।

रिपोर्टों के मुताबिक साउथ 24 परगना के काकदीप में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक बीजेपी वर्कर को पीट दिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को रूपा गांगुली उससे मिलकर कोलकाता लौट रही थीं। रास्ते में उनके काफिले को रोककर हमला किया गया। भीड़ ने गांगुली की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनके साथ बदसलूकी की।

यह भी पढ़ें... उत्तराखंड में बीजेपी MP तरुण विजय पर हमला, दलितों को ले गए थे मंदिर

अचानक हुए हमले में गांगुली के साथ अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल बताए जा रहे हैं। गांगुली को डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि रूपा गांगुली ने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह इस चुनाव में हार गईं।



Newstrack

Newstrack

Next Story