×

दक्षिण सूडान में बसों के काफिले पर हमला, 14 लोगों की गई जान

By
Published on: 9 Jun 2017 8:52 AM IST
दक्षिण सूडान में बसों के काफिले पर हमला, 14 लोगों की गई जान
X

जुबा: दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में बसों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। घायलों की सटीक संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस प्रवक्ता डेनियल जस्टिन के हवाले से बताया कि यह हमला दूरवर्ती क्षेत्र मोली में हुआ।

जस्टिन के मुताबिक, हमलावरों ने पहले सैन्य वाहन को निशाना बनाया और उसके बाद अन्य वाहनों पर भी हमले किए।

उन्होंने कहा कि मृतकों में सुरक्षाकर्मी और नागरिक भी थे, जिनकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है।

इस संबंध में जांच जारी है।

जस्टिन ने बताया, "सुबह लगभग 11 बजे बंदूकधारियों ने कंपाला से जुबा आ रहे बसों के काफिले पर हमला किया। उन्होंने पहले सेना के वाहन पर हमला किया और उसके बाद उसे उड़ा दिया। 14 लोगों की मौत हो चुकी है और इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story