×

IMPACT: खबर चलने के बाद रेप की कोशिश करने वाला अरेस्‍ट

Rishi
Published on: 29 May 2016 4:38 AM IST
IMPACT: खबर चलने के बाद रेप की कोशिश करने वाला अरेस्‍ट
X

आगराः बरहन थाना इलाके में महिला से रेप की कोशिश के बाद आरोपी को पांच जूते की सजा सुनाकर पंचायत ने छोड़ दिया था। newztrack.com पर ये खबर आने के बाद शनिवार को एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर रेप की कोशिश करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हमारी इस खबर का हुआ है असर...शर्मनाकः रेप की कोशिश करने वाले को सिर्फ 5 जूते मारकर पंचायत ने छोड़ा

क्या है मामला?

-नयाबांस गांव में विवाहिता से मानवेंद्र नाम के युवक ने रेप की कोशिश की थी।

-महिला और उसके पति ने पंचायत में इसकी शिकायत की थी।

-पंचायत ने फैसला दिया था कि आरोपी को पांच जूते मारकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।

-महिला को उसके घरवालों ने पुलिस में न जाने की भी सलाह दी थी।

क्या कहना है एसओ का ?

-बरहन के एसओ अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

-आरोपी युवक मानवेंद्र को रेप की कोशिश के मामले में जेल भेजा गया है।

-पहले एसओ ने घटना की शिकायत न मिलने की बात कही थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story