TRENDING TAGS :
अगस्ता की आग बढ़ीः राहुल के करीबी समेत पूर्व सेनाध्यक्ष का भी नाम
नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में अब नया मोड़ आ गया है। कामनवेल्थ घोटाले में राहुल गांधी के जिस सहयोगी कनिष्क सिंह की कंपनी 'एमजीएफ एम्मार' का नाम सामने आया था, वहीं कंपनी अगस्ता डील में भी शक के घेरे में दिख रही है। कांग्रेस नेता कनिष्क सिंह की कथित कंपनी एमजीएफ एम्मार की भी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि घोटाले की रकम कंपनी में लगाई गई है।
वहीं, सीबीआई की पूछताछ के दूसरे दिन पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी ने फिनमैकेनिका कंपनी के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग आफिसर) से मुलाकात की बात मान ली।
यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड: सरकार ने इटली में दूतावास से मांगी फैसले की रिपोर्ट
एक और पूर्व सेनाध्यक्ष से होगी पूछताछ
-एक और पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एनएके ब्राउन को भी सीबीआई जल्द पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
-जांच एजेंसियों ने मंगलवार को बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के पत्र को संज्ञान में लेते हुए हेलीकॉप्टर घोटाले की रकम एमजीएफ एम्मार में जाने की जांच शुरू कर दी है।
-एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमैया का पत्र हमें मिल गया है।
-पत्र में घोटाले की रकम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी कनिष्क सिंह के संबंधी की कंपनी एमजीएफ एम्मार में जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने को कहा गया था।
-एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें... आजम खान बोले- अगस्ता के सहारे BJP ने फिर खोला बोफोर्स का दरवाजा
बीजेपी सांसद का आरोप
-कामनवेल्थ घोटाले में राहुल गांधी के जिस सहयोगी कनिष्क सिंह की कंपनी का नाम एमजीएफ एम्मार उछला था।
-इसी कंपनी को हेलीकॉप्टर घोटाले में भी दलाली मिली है।
-उनका कहना था कि उन्होंने सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों को इस बारे में दस्तावेजी सुबूत भी दिए हैं।
-सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को पूछताछ के दौरान एसपी त्यागी ने फिनमैकेनिका के सीओओ गोर्गियो जापा से मुलाकात से इन्कार किया था।
-लेकिन जब उन्हें आगंतुक पुस्तिका, डायरी इंट्री आदि दिखाई गई, तो उन्हें 15 फरवरी 2005 को जापा से मुलाकात की बात स्वीकार करनी पड़ी।
-वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सप्लाई करने वाली अगस्ता वेस्टलैंड इसी फिनमैकेनिका की सहायक कंपनी है।