मोदी की 'पकौड़ा' नसीहत पर आजम ने लगाया ठेला, बने अजब-गजब पकौड़े

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2018 12:06 PM GMT
मोदी की पकौड़ा नसीहत पर आजम ने लगाया ठेला, बने अजब-गजब पकौड़े
X
मोदी की 'पकौड़ा' नसीहत पर आजम ने लगाया ठेला, बने अजब-गजब पकौड़े

रामपुर/आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान भी अब प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना से जुड़ गए हैं। पीएम द्वारा पकौड़ा बनाने को व्यवसाय कहने के बयान पर पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा, कि 'पीएम इसे व्यंग्य नहीं मानें, यह एक अच्छा मशविरा दिया है। हम इस मशविरे का स्वागत करते हैं।'

आजम खान ने यहां खुद पकौड़ा बनाया। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, कि 'पार्लियामेंट से बिल पास कराकर बहुसंख्यक बेरोजगारों को रोजगार दें ताकि वह किसी गली-मोहल्ले में घुसकर आतंक न फैलायें और पकौड़ा बनाकर अपने परिवार का जीवन-यापन कर सकें।' दरअसल एक खबरिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मोदी ने पकौड़ा बेचने को भी बेरोजगारों के लिए अच्छा रोजगार बताया था। उसके बाद से ही उनका ये बयान ट्रोल होने लगा और वो सोशल मीडिया पर हास्य के पात्र बन गए।

'अच्छे दिन पकौड़ा जैसे बने रहे'

आजम ने किला परिसर किनारे पान दरीबा चैाराहे पर ठेले पर पकौड़े बनाने के दौरान कहा, कि 'पीएम ने हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था। वो जानते थे कि ये काम वो कर नहीं सकते, इसलिए पकौड़ा बनाने को व्यवसाय बताकर उन्होंने लोगों को एक नया आयडिया दे दिया।' आजम के पकौड़ा बनाने के दौरान सपा कार्यकर्ता बैनर लिए थे, जिस पर लिखा था 'प्रधानमंत्री जी रोजगार देने के लिए धन्यवाद, अच्छे दिन पकौड़ा जैसे बने रहे।'

आगरा में तले गए तरह-तरह के पकौड़े

वहीं दूसरी तरफ, आगरा में भी सोमवार (05 फरवरी) को युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष नदीम नूर के नेतृत्व में पकौड़ा बाजार का आयोजन किया गया। इस बाजार में युवा बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। डिग्री धारक बेरोजगारों ने पकौड़े तले और चाय बनाई। उन्हें बेचकर अपना आक्रोश भी जताया। इतना ही नहीं युवा बेरोजगारों ने इन पकौड़ों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं के नाम से बेचा जिनके नाम इस प्रकार है।-

1- प्रधानमंत्री जुमलेबाज पकौड़ा

2- प्रधानमंत्री यूटर्न पकौड़ा

3- प्रधानमंत्री भाइयों और बहनों पकौड़ा

4- प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी पकौड़ा

5- प्रधानमंत्री काला धन पकौड़ा

6- प्रधानमंत्री 15 लाख मसाला पकौड़ा

7- प्रधानमंत्री नोटबंदी पकौड़ा

8 प्रधानमंत्री जीएसटी तड़का

पकौड़ा बेचने वाले डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं का कहना था कि सरकार बनने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं से रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन बीजेपी सरकार के चार साल की सरकार में एक भी भर्ती नहीं हुई। बेरोजगारों को रोजगार न मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पकौड़ा बेचने का बयान देकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story