×

अमर की घर वापसी पर आजम का तंज- जालिम बीवी और शौहर वाली कहानी

By
Published on: 28 Jun 2016 5:23 PM IST
अमर की घर वापसी पर आजम का तंज- जालिम बीवी और शौहर वाली कहानी
X

भोपाल: अखिलेश यादव के कैबिनेट विस्तार के दौरान सोमवार को आजम खान उखड़े-उखड़े नजर आए थे। कारण जो भी हो। हालांकि जगजाहिर है कि अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी से वो बिलकुल भी खुश नहीं हैं। उनकी यही नाखुशी तब छलकी जब कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के निवास पर वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

सपा और अमर सिंह पर था निशाना

मंगलवार को रोजा इफ्तार के लिए विदिशा जाने से पहले आजम खान भोपाल में पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी से मिलने उनके घर गए। वहां मीडिया से चर्चा करते हुए आजम ने अमर सिंह और सपा के सवाल पर कहा, 'यह तो सिलेक्शन है, मुझसे कोई क्यों कुछ पूछेगा? उनके पार्टी में लौटने से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा।'

ये भी पढ़ें ...आजम के सवाल पर बोले अमर सिंह- मेरे कान खराब हो गए, कुछ सुनाई नहीं देता

अमर सिंह पर ली चुटकी

आजम ने अमर सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, 'यह बिलकुल वैसा ही है, जैसे जालिम बीवी से शौहर पानी मांगे और बीवी मना कर दे, तो शौहर को ठंडे पानी से ही नहाना पड़ेगा।'

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह के सवाल पर बोले आजम खान- वो इस लायक भी नहीं कि कुछ कहा जाए



Next Story