×

आजम बोले- ताजमहल गुलामी की निशानी, योगी सरकार तोड़े तो साथ देंगे

aman
By aman
Published on: 3 Oct 2017 11:11 PM IST
आजम बोले- ताजमहल गुलामी की निशानी, योगी सरकार तोड़े तो साथ देंगे
X
आजम बोले- ताजमहल गुलामी की निशानी, योगी सरकार तोड़े तो साथ देंगे

रामपुर: यूपी सरकार के पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताजमहल को हटाए जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान ने इस फैसले पर तंज कसा और निशाने साधे। ये बातें उन्होंने मंगलवार (03 अक्टूबर) को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कही।

आजम बोले, 'ताजमहल गुलामी की निशानी है। इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। योगी जी इसे तोड़ने का फैसला लेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे।' योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। यह फैसला बहुत देर से आया है। यह निर्णय अधूरा है।'

ये भी पढ़ें ...यूपी में अब राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू- कह रही हैं माया

लाल किला और संसद भी गुलामी की निशानी

आजम खान ने कहा, 'ताजमहल गुलामी की निशानी है। क़ुतुब मीनार भी गुलामी की निशानी है। दिल्ली का लाल किला और आगरा का किला भी गुलामी की निशानी है...। दिल्ली की पार्लियामेंट और राष्ट्रपति भवन भी गुलामी की निशानी है...। यह अच्छी पहल है।'

ये भी पढ़ें ...संघ कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की खुली छूट : सपा

बाबरी मामले में तो साथ नहीं दे सकते थे

सपा के पूर्व मंत्री ने कहा, 'एक ज़माने में बात चली थी, कि ताज महल को गिराना चाहिए। अगर ऐसा होगा और योगी जी इस तरह का निर्णय लेंगे तथा हमारा कोई सहयोग चाहेंगे, तो हम साथ हैं। उन्होंने कहा, बाबरी मस्जिद मामले में तो साथ नहीं दे सकते थे, क्योंकि वह अल्लाह का घर था। लेकिन ताजमहल मकबरा है..गुलामी की निशानी है।'

ये भी पढ़ें ...यूपी में स्कूली बच्चों के अच्छे दिन, मिलेगा जूता-मोजा और स्वेटर

योगी के गोरखपुर प्रवास पर तंज

आज़म खान ने कहा, 'मुगल हमारे भी पूर्वज नहीं हैं। वो कहां से आए थे। इतिहास को पढ़ने से मालूम होता है।' सीएम योगी के गोरखपुर में पांच दिन रहने के सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा, 'देश का दूसरे नंबर का बादशाह इतना धार्मिक हो, ये अच्छी बात है। योगी जी वहीं से सरकार चलाएं तो वह ज्यादा पवित्र सरकार होगी।' उन्होंने कहा, 'वहीं विधानसभा बुलाया जाए, मैं भी आऊंगा...हम दुनिया के लिए एक नमूना बन रहे हैं। वर्तमान सरकार सत्ता में बने रहने के लिए जो कुछ कर रही है, उससे पूरी दुनिया के लिए रास्ता बन रहा है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story