×

धमकी! आजम- जिन्हें 5 साल से ज्यादा नौकरी करनी है, वो चुनाव खराब न करें

aman
By aman
Published on: 27 Nov 2017 1:16 PM IST
धमकी! आजम- जिन्हें 5 साल से ज्यादा नौकरी करनी है, वो चुनाव खराब न करें
X

संभल: निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी नाजिया लुक़मान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने सोमवार (27 नवंबर) को सपा नेता आज़म खान संभल पहुंचे। यहां आजम ने मंच से प्रदेश के अफसरों को धमकी भरे लहजे में कहा, 'जिन अफसरों को पांच साल से ज्यादा नौकरी करनी है, वो चुनाव खराब न करें और जिन्हें पांच साल ही काम करना है, वो जो चाहे करें।'

इसी के साथ पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, 'बीजेपी भले ही राम मंदिर का मदद उठाए लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी। आजम का हमला यहीं नहीं रुका, कहा, 'हम मानते हैं कि राम, सीता और कृष्ण हमारे पूर्वज हैं लेकिन आप भी तो मानिए कि मोहम्मद साहब आपके पूर्वज थे।'

ये भी पढें ...आजम ने EC को बताया BJP की लॉन्ड्री, कहा- लोकतंत्र की जान निकाल रहे

क्योंकि सरकार हमेशा नहीं रहती

संभल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा नेता ने मंच से प्रदेश के अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में कहा, जिन अफसरों को पांच साल से अधिक नौकरी करनी है वह चुनाव खराब न करें.., लेकिन जिन अफसरों को पांच साल में रिटायर होना है, वह जो चाहे कर सकते हैं।' इसी के साथ आज़म ने जिले के डीएम और एसपी को भी चेतावनी दी। कहा, आने वाले चुनावों में आपकी कार्यवाही निष्पक्ष होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए आप ऐसा कुछ न करें, जिससे समाजवादी पार्टी को शिकायत हो, क्योंकि सरकार हमेशा नहीं रहती है।'

ये भी पढें ...आजम खान बोले- कसाई मुसलमान नहीं गुजरात है मोदी जी

राम मंदिर वाले वार्ड में भी सपा ही जीतेगी

सपा नेता ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीत को लेकर कहा, कि 'इस चुनाव में देखिएगा अयोध्या के राम मंदिर वाले वार्ड में भी समाजवादी पार्टी का सदस्य ही जीत हासिल करेगा। बीजेपी यहां से नहीं जीत पाएगी।'

मोहम्मद साहब भी आपके पूर्वज थे

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए आजम ने कहा, कि 'मुगल हमारे पूर्वज नहीं हैं बल्कि राम, सीता और कृष्ण ही हमारे पूर्वज हैं.. लेकिन योगी जी मोहम्मद साहब भी आपके पूर्वज थे।'

तीन तलाक पर मोदी पर निशाना

इसी के साथ तीन तलाक पर आजम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो कहते हैं कि हम मुसलमानों का भला चाहते हैं। लेकिन अगर मोदी जी मुसलमानों का भला चाहते हो, तो गुजरात दंगे में कितनी बहनें विधवा हुई थीं, ये बता दो तो हम तीन तलाक पर आपकी बात मानने को तैयार हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story