TRENDING TAGS :
बाबरी विवाद में आया ट्विस्ट, तूसी बोले- मैं हूं मस्जिद का असली मालिक
लखनऊ: बाबरी मस्जिद विवाद में अब नया ट्विस्ट आ गया है। मुग़ल शासक बहादुर शाह ज़फर के वंशज होने का दावा करते हुए प्रिंस याकूब हबीबउद्दीन तूसी ने डीएनए रिपोर्ट पेश करते हुए बाबरी मस्जिद पर दावा ठोंक दिया है। हैदराबाद से लखनऊ पहुंचे याक़ूब हबीबुद्दीन ने सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड से खुद को मुतवल्ली नियुक्त करने की मांग करते हुए बाबरी मस्जिद पर शिया वक़्फ़ बोर्ड के किसी भी तरह के दावे को खारिज कर दिया। तुसी ने कहा, कि अगर सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड उन्हें मुतवल्ली नहीं बनाता है तो वह अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
बाबरी मस्जिद का असली मालिक मैं हूं। इस तरह का दावा देश में पहली बार किया गया है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट लेकर हैदराबाद से लखनऊ पहुंचे प्रिंस याकूब हबीबउद्दीन तूसी खुद को बहादुर शाह ज़फर का वंशज बता रहे हैं। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान में हबीबुद्दीन तुसी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड से खुद को मुतवल्ली बनाए जाने की मांग रखी और बाबरी मस्जिद पर शिया वक्फ बोर्ड के किसी भी तरह के दावे को खारिज कर दिया।
ये भी पढ़ें ...ताजमहल विवादः छलका शायर वसीम बरेलवी का दर्द, नज्म में उतार दी व्यथा
..तो खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा
तूसी ने कहा, कि अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड उन्हें मुतवल्ली नहीं बनाता है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। याकूब हबीबुद्दीन तुसी अपनी डीएनए की रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश करते हुवे कहा कि मैं बाबरी मस्जिद का मालिक हूँ। शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड और सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड का किसी भी तरह से कोई मालिकाना हक नहीं है।
ये भी पढ़ें ...शिया वक्फ बोर्ड: विवादित स्थल पर बने राम मंदिर, हटकर हो मस्जिद-ए-अमन
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
मुतवल्ली बनूंगा, तो मैं करूंगा मध्यस्थता
यहां पर यह भी साफ़ कर देना ज़रूरी है कि आध्यात्मिक धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर ने बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि मुद्दे पर मध्यस्थ करने की पेशकश की थी। और मंगलवार को ही शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने श्री श्री रविशंकर से उनके आश्रम में मुलाक़ात कर शिया वक़्फ़ बोर्ड का पक्ष रखा है। श्रीश्री रविशंकर की इस पेशकश पर बोलते हुए तुसी ने कहा, कि 'इस पहल का हम स्वागत करते हैं। मैंने उनसे मुलाकात की थी। उनकी पहल सराहनीय है। सुन्नी वक्फ बोर्ड या मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड को बाबरी मस्जिद मामले में पार्टी बनने का कोई अधिकार नहीं है।' उन्होंने कहा, 'जब मुतवल्ली उन्हें बना दिया जाएगा। तो वह मध्यस्थता करेंगे।'
ये भी पढ़ें ...कल्बे सादिक बोले- बाबरी मस्जिद के पक्ष में फैसला आने पर भी हिंदुओं को जमीन दें मुसलमान
ब्राह्मण महासभा के महासचिव भी थे मौजूद
हबीबउद्दीन तूसी ने कहा, कि 'उन्होंने यूपी सरकार में वज़ीर चौधरी लक्ष्मी नारायण से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की थी। जिस पर मंत्री ने उन्हें वक़्फ़ बोर्ड में प्रार्थना पत्र देने को कहा था। इस प्रेस कांफ्रेंस में ब्राह्मण महासभा के महासचिव अमरनाथ भी मौजूद थे। अमरनाथ ने कहा कि मैं उनके साथ मसले का हल चाहता हूं।