TRENDING TAGS :
इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल
इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल
जकार्ता: भारत की सीनियर महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शनिवार (27 जनवरी) को यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। सायना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन को सीधे सेटों में हराया। सायना ने यह मैच 49 मिनट में 21-19, 21-19 से जीता।
बता दें, कि सायना नेहवाल को पूर्व विश्व चैंपियन इंतानोन से जबरदस्त टक्कर मिली थी। सायना अगस्त 2016 में घुटने की चोट के बाद से पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। सायना इससे पहले तीन बार इंडोनेशिया ओपन जीत चुकी हैं। फाइनल में पहुंची साइना अब चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग या चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेंगी।
Next Story