TRENDING TAGS :
बांग्लादेश: ISI की फंडिंग पर पल रहे आतंकी संगठनों पर हसीना सरकार ने लिया एक्शन
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें हमेशा से करता रहा है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान की गंदी करतूत सामने आई है। साल 1971 में ही बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक राष्ट्र बन गया था। मगर इसके बावजूद बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी संगठनों और गैरसरकारी संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) फंडिंग कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: प्रचार का आखिरी दिन आज, अमित शाह-राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
इसपर शेख हसीना सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान की मदद पर पल रहे इन आतंकी संगठनों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, शेख हसीना सरकार के इस कदम को बांग्लादेश की सियासत से जोड़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि सरकार द्वारा यह कदम तब उठाया गया जब बांग्लादेश में 23 दिसंबर को संसदीय चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें: UK में पंजाब नेशनल बैंक संग हुई 271 करोड़ रुपये की ठगी, मामला दर्ज
भारत के लिए अहम है ये कदम
इस मामले को लेकर पीएम शेख हसीना ने कहा है कि किसी आतंकी गतिविधि, आतंकियों के फलने-फूलने या भारत समेत अपने देश के खिलाफ क्रियाकलाप करने की इजाजत बांग्लादेश नहीं देगा। यह सब बांग्लादेश की धरती पर नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बच्ची के मुंह में पटाखा रख कर फोड़ने की घटना को पुलिस ने बताया संदिग्ध